John Cena: WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) दुनिया भर में फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वो जब भी किसी WWE शो का हिस्सा होते हैं तो उस शो को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है। WWE का सबसे बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 है और इस इवेंट में फैंस उन्हें मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं। ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 39 के लिए जॉन सीना का प्रतिद्वंदी फाइनल हो चुका है।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCJohn Cena vs Theory at Wrestlemania 39? 4258289John Cena vs Theory at Wrestlemania 39? 👀 https://t.co/JyVJy2H9Wiरोमन रेंस के दुश्मन लोगन पॉल ने Impaulsive पॉडकास्ट पर दावा किया था कि उन्होंने WrestleMania 39 में जॉन सीना के खिलाफ उनका मैच कराने की ट्रिपल एच से मांग की है। इसके बाद से ही इस इवेंट में जॉन सीना vs लोगन पॉल मैच होने की अफवाहें सामने आने लगी थीं। हालांकि, नई रिपोर्ट्स की माने तो इस इवेंट में जॉन सीना का सामना लोगन पॉल के बजाए यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी से होगा।ऑस्टिन थ्योरी ने Raw के आखिरी एपिसोड में 'द चैंप इज हियर' लाइन का इस्तेमाल करके उनके खिलाफ फिउड टीज़ किया था। पिछले साल Raw के एक एपिसोड के दौरान भी जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी फिउड टीज़ किया गया था। Fightful Select की हालिया रिपोर्ट में बताया गया-"ऑस्टिन थ्योरी को टोरंटो लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस का स्टील केज मैच में सामना करना था। हालांकि, थ्योरी को इस मैच से हटाकर टाम्पा भेजा गया जहां उनका जॉन सीना के साथ एक सैगमेंट फिल्म किया जाना था। हमें नहीं बताया गया कि यह सैगमेंट डिजिटल था, फ्यूचर यूज के लिए था या 2K के लिए लेकिन यह सैगमेंट फिल्म किया गया था।"WWE WrestleMania 39 के लिए जॉन सीना का स्टेट्सBNN@BKongNashAustin Theory is saying “the champ is here”. Maybe setting up a match with John Cena at Wrestlemania 39?#WWERAW82Austin Theory is saying “the champ is here”. Maybe setting up a match with John Cena at Wrestlemania 39?#WWERAW https://t.co/sUJRwBmsRqजॉन सीना बिजी हॉलीवुड एक्टर हैं लेकिन इसके बावजूद भी वो WWE के लिए समय निकाल लेते हैं। Wrestling Observer Newsletter ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सीना फरवरी और मार्च में ऑस्ट्रेलिया में Ricky Stanicky मूवी की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे।WrestleMania 39 में जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी मैच होने की काफी संभावना है क्योंकि वो अंतिम समय में भी वापसी करके इस मैच का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसा जॉन सीना WrestleMania 34 में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच के लिए कर चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।