Kane: WWE दिग्गज केन (Kane) ने हाल ही में अपने रेसलिंग करियर को लेकर बात की है। हॉल ऑफ फेमर ने पुष्टि की है कि अब वो रिंग में रेसलिंग के योग्य नहीं रह गए हैं। बिग रेड मशीन के नाम से मशहूर केन आखिरी बार रिंग में मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 में दिखे थे जहां उन्होंने 18 नंबर पर एंट्री करके सभी को चौंका दिया था।केन असल में नैशविल, टेनेसी में हुए SummerSlam 2022 में उपस्थित दर्शकों की गिनती बताते हुए दिखाई दिए थे। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने काफी साल पहले राजनीति में अपना ध्यान लगाने के लिए एक्टिव इन-रिंग कंपटीशन से दूरी बना ली थी।Shivaay@Shivaay1985MAYOR KANE IS HEREKANE THANKS THE FANS FOR THEIR ATTENDANCE TONIGHT & PUTS OUT FIRE#WWE #SummerSlam #summerslam2022 #Kane2MAYOR KANE IS HEREKANE THANKS THE FANS FOR THEIR ATTENDANCE TONIGHT & PUTS OUT FIRE#WWE #SummerSlam #summerslam2022 #Kane https://t.co/FDSY5mlUQxThe Right View से बात करते हुए केन ने अनुमान लगाया कि अगर वो फिर से रिंग में उतरते हैं तो उन्हें गंभीर चोट से गुजरना पड़ सकता है। इस कारण वो अब रिंग में वापसी के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं हैं। केन ने बताया कि वो WWE के साथ जुड़े रहेंगे और उन्हें कंपनी में योगदान करना अभी भी अच्छा लगता है। केन ने कहा,"जी हां, मैं अब पहले की तरह एक्टिव नहीं हूं। मैं अब रेसलिंग रिंग में दोबारा नहीं आना चाहता, मुझे नहीं पता कि इस समय अगर मैं नीचे गिर गया, तो उठ भी पाऊँगा या नहीं। हां, मैं कभी-कभी यह कर सकता हूँ। उदाहरण के लिए SummerSlam नैशविल, टेनेसी में आयोजित हुआ था, जो WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है। कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दिए थे, मैने वहां उपस्थित क्राउड की गिनती बताई थी। यह मेरे लिए बहुत ही बढ़िया मोमेंट था।"मुझे WWE सुपरस्टार होने का बहुत फायदा मिला है: हॉल ऑफ फेमर केनकेन ने अपना पोलिटिकल करियर 2017 में शुरू किया था। WWE सुपरस्टार होने के नाते उन्हें पूरी दुनिया में प्रसिद्धि मिली है। केन के अच्छे कामों के कारण वो 2022 में फिर से मेयर का चुनाव जीतने में सफल हुए थे। The Right View के साथ इंटरव्यू में ही केन ने बताया,"मुझे जो फेम मिला है, उसके कारण मैं अपने मेयर ऑफिस में कुछ अच्छी चीज़ें कर पाता हूँ। जब मैं अपना पैर ऊपर करना चाहता हूँ, तब कर लेता हूँ। मुझे पता होता है कि मैं किससे बात कर रहा हूँ। मुझे पता चलता है कि कोई रेसलिंग फैन है तो मैं उससे मिल लेता हूँ। मैं मेयर होने के नाते नॉक्स काउंटी के लोगों के लिए अपने फेम का फायदा उठाता हूँ।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।