WWE हॉल ऑफ फेमर केन (Kane) ने 55 साल की उम्र में गजब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके सभी को हैरान कर दिया है। 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके केन का WWE करियर लैजेंडरी रहा है और अपने करियर के दौरान उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है। बता दें, केन उन चुनिंदा उम्रदराज सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने अभी तक रिटायरमेंट नहीं ली है। केन ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और इस तस्वीर में वो काफी बेहतरीन शेप में नजर आ रहे हैं।Kane@KaneWWEWow, I hope I look half as good at his age! twitter.com/GlennJacobsTN/…Glenn Jacobs@GlennJacobsTNThanks to @DDPYoga and low carbs for making 55 look (and feel) this good!249351436Thanks to @DDPYoga and low carbs for making 55 look (and feel) this good! https://t.co/BwlfeYx8KdWow, I hope I look half as good at his age! twitter.com/GlennJacobsTN/…यह तस्वीर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि केन पिछले कुछ सालों में अपने सबसे बेहतरीन शेप में आ चुके हैं। केन ने डायमंड डैलस पेज को भी धन्यवाद दिया और उन्होंने DDP Yoga को उन्हें 55 साल की उम्र में बेहतरीन शेप में लाने का क्रेडिट दिया। खास बात यह है कि केन ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि काश वो इस उम्र में इतना फिट होते।केन हाल ही में WWE Raw में नजर आएWWE@WWEEXCLUSIVE: Looks like Ezekiel ran into a certain @WWE Hall of Famer backstage at #WWERaw ... or did he? 🤔5926794EXCLUSIVE: Looks like Ezekiel ran into a certain @WWE Hall of Famer backstage at #WWERaw ... or did he? 🤔 https://t.co/7nXvb2ODZAइस हफ्ते WWE Raw का आयोजन नॉक्सविले, टेनिसी में किया गया था। बता दें, ग्लेन जैकब्स उर्फ केन नॉक्स काउंटी के मेयर हैं और उनके शहर में यह शो होने की वजह से ही वो इस शो में आ पाए थे। Raw में आने के बाद केन का इजेक्यूल के साथ मजाकिया सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान इजेक्यूल ने केन को पहचान लिया था लेकिन केन ने खुद को केन मानने से इनकार करते हुए अपना नाम ग्लेन जैकब्स बताया।देखा जाए तो इलायस ने भी वापसी के बाद से ही खुद को इजेक्यूल के रूप में पेश किया है। यही कारण है कि केन का इस सैगमेंट के दौरान इजेक्यूल के सामने खुद को ग्लेन जैकब्स बताने की वजह से यह सैगमेंट मजाकिया बन गया था और इस वजह से इजेक्यूल थोड़े कंफ्यूज हो गए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।