WWE दिग्गज का The Rock को लेकर बड़ा खुलासा, वजह जानकर आपको होगी हैरानी

the rock
'द रॉक' नाम को लेकर WWE दिग्गज का बड़ा खुलासा

The Rock: ड्वेन "द रॉक" जॉनसन (The Rock) आज चाहे WWE में कभी-कभी नज़र आते हों और उनकी गिनती सबसे महान सुपरस्टार्स में की जाती है। मगर पूर्व आईसी चैंपियन केन शैमरॉक (Ken Shamrock) का कहना है पहले "द रॉक" निकनेम उन्हें मिलने वाला था।

साल 1997 में WWE को जॉइन करने से पहले शैमरॉक, UFC में काम करते हुए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता प्राप्त कर रहे थे। MMA प्रमोशन के लिए काम करते हुए उन्होंने "द रॉक" और "World's most dangerous man" निकनेम अपनाए थे।

Wrestling Shoot Interviews के साथ बातचीत करते हुए शैमरॉक ने बताया था कि जब ड्वेन जॉनसन ने "द रॉक" निकनेम का इस्तेमाल करना शुरू किया, तब उन्होंने फ्यूचर हॉलीवुड स्टार को फोन भी किया था। उन्होंने कहा:

"जब उन्होंने 'द रॉक' का इस्तेमाल करना शुरू किया, मैंने उनसे बात की और कहा कि तुम जानते हो ना कि पहले मैं 'द रॉक' हुआ करता था। उन्होंने मुझे संदेह भरी नज़रों से देखा, तब मैंने उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट दिखाया, जिसमें सब लिखा हुआ था। मैंने उनसे कहा, 'ये सब मेरे कॉन्ट्रैक्ट में भी लिखा हुआ है।"

शैमरॉक ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"मेरे 'द रॉक', 'लॉयन्स डेन,' और 'World's most dangerous man' होने की बात मेरे WWE और UFC कॉन्ट्रैक्ट में भी लिखी हुई है। इन नामों पर मेरा ट्रेडमार्क है और मैं कभी भी इनका उपयोग कर सकता हूं।"

youtube-cover

पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ केन शैमरॉक के संबंध

1997 में WWE को जॉइन करने के बाद उन्होंने 2 सालों तक कंपनी में काम किया और इस दौरान आईसी टाइटल के अलावा टैग टीम चैंपियन भी बने। वहीं 1999 में कंपनी का साथ छोड़ने से पहले वो King of the Ring टूर्नामेंट के विजेता भी बने।

उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू में कंपनी के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ संबंधों को लेकर कहा:

"विंस का मेरे प्रति बर्ताव हमेशा अच्छा रहा। यहां तक कि जब मैंने उनके सामने रिलीज़ की मांग रखी तो भी उन्होंने मुझसे अच्छे ढंग से बात की, मगर मैं अपने बुक किए जाने के तरीके से खुश नहीं था। मैं नहीं जानता कि मेरी बुकिंग में उनका योगदान था या नहीं, लेकिन लोग जैसा बर्ताव मेरे साथ करेंगे, मैं भी उनके साथ वैसा ही करूंगा और विंस हमेशा मेरे लिए अच्छे बने रहे।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications