"मुकाम जरूर हासिल करना चाहिए"- WWE में Roman Reigns को चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करने को लेकर दिग्गज का बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Roman Reigns: WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) का जलवा चल रहा हैं। 950 दिन से ज्यादा उन्हें चैंपियन के रूप में हो गए है। 27 मई को उन्हें 1 हजार दिन चैंपियन के रूप में पूरे हो जाएंगे। इस पल का सभी इंतजार कर रहे हैं। WWE दिग्गज केविन नैश (Kevin Nash) ने अब उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है।

WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। सभी को लगा था कि कोडी इस बार चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। सोलो सिकोआ की मदद से रेंस ने जीत हासिल की।

Kliq This पॉडकास्ट पर केविन नैश ने रोमन रेंस के टाइटल रन को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

रोमन रेंस अब 1000 दिन के बहुत करीब है, इस चीज को पूरा होने देना चाहिए। कुछ माइलस्टोन हैं जिनका पूरा होना जरूरी है, फिलहाल उनकी नजर हजार दिन पर होगी। रेंस कंपनी के टॉप गाय इस समय है, और उन्हें ये मुकाम हासिल करना चाहिए। कई लोगों के साथ ये किया गया है। रेंस के साथ ऐसा नहीं हुआ तो सभी नाराज हो जाएंगे। अभी तक चीजें सही गई है और आगे भी ऐसा ही होना चाहिए। रेंस का टाइटल रन कुछ-कुछ मेरे जैसा ही है। हालांकि कभी-कभी चीजें बदल जाती है।

खैर अभी के हिसाब से लग रहा है कि रेंस चैंपियन के रूप में हजार दिन पूरे कर लेंगे। कंपनी का अगला इवेंट Backlash होगा। इस शो में रेंस का मैच नहीं होगा। इसके बाद सऊदी अरब में WWE Night of Champions इवेंट का आयोजन होगा। 27 मई को ये शो होगा और इसी दिन रेंस को चैंपियन के रूप में हजार दिन पूरे हो जाएंगे।

WWE में रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा?

WWE Night of Champions में रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप जरूर डिफेंड करेंगे। अब उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा ये देखने वाली बात होगी। फिलहाल उनके प्रतिद्वंदी को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। जल्द ही इस बारे में पता चल जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links