John Cena: WWE ने पिछले महीने ही जॉन सीना (John Cena) की कंपनी में 20वीं सालगिरह का सेलिब्रेट किया था। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने रॉ (Raw) में फैंस के सामने शानदार प्रोमो कट किया था। हालांकि, WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नैश (Kevin Nash) का मानना है कि सीना उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। सीना बोलने में काफी माहिर हैं और उन्होंने अपनी इसी ताकत के कारण तमाम फैंस हासिल किए हैं। उन्होंने Raw में अपने प्रोमो में पूरी सफलता का श्रेय फैंस को दिया था। केविन नैश ने अपने नए पोडकास्ट के पहले एपिसोड में सीना की वापसी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीना के प्रोमो को लेकर कहा,"उन्होंने प्रोमो कट किया और मैं जॉन सीना के बारे में एक चीज कहना चाहूंगा कि वह प्रोमो देने के मामले में टॉप 5 सुपरस्टार्स में शामिल हैं। मेरे लिए प्रोमो कट करना गोल्फ खेलने जैसा है। आप कह सकते हैं कि लंबे समय से जॉन सीना ने प्रोमो कट नहीं किया था। वह काफी शानदार थे, लेकिन फिर भी इसमें उनका क्लासिक टच नहीं था।"Kliq This Podcast@KliqThisPodcastIt's here - Ep. 1 of "Kliq This" as @RealKevinNash & @KayfabeSean talk the friendship, kindness, and legacy of Scott Hall. Kevin speaks to who Scott was as a person, a wrestler, and a best friend. @PodHeat @adfreeshows @HeyHeyItsConrad Listen now at KliqThis.com. 🤘33066It's here - Ep. 1 of "Kliq This" as @RealKevinNash & @KayfabeSean talk the friendship, kindness, and legacy of Scott Hall. Kevin speaks to who Scott was as a person, a wrestler, and a best friend. @PodHeat @adfreeshows @HeyHeyItsConrad Listen now at KliqThis.com. 🤘 https://t.co/eltBaRkDRyWWE द्वारा जॉन सीना की वापसी के लिए वेन्यू के चुनाव पर केविन नैश ने दी प्रतिक्रियाकई महीनों के बाद WWE में सीना की वापसी काफी बड़ी चीज थी। हालांकि, उनकी वापसी जिस वेन्यू पर कराई गई उसे लेकर नैश सरप्राइज थे। उन्होंने कहा,"मुझे पता है कि जॉन सीना काफी व्यस्त हैं, लेकिन उन्हें लरेडो में वापस बुलाया गया। यह बिल्कुल समझ में नहीं आया। लरेडो के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहता। हालांकि, जब मैं रेसलिंग के हॉटस्पॉट के बारे में सोचता हूं तो मैं लरेडो के बारे में बिल्कुल नहीं सोचता।"WWE@WWE"We never give up. We're just getting started. And if you want some ... COME GET SOME!"@JohnCena #WWERaw194302785"We never give up. We're just getting started. And if you want some ... COME GET SOME!"@JohnCena #WWERaw https://t.co/MByiCekqUdकुछ समय पहले तक लग रहा था कि जल्द ही सीना WWE में मैच लड़ने वाले हैं। सीना और थ्योरी के बीच स्टोरीलाइन बनाई जा रही थी। थ्योरी ने लगातार सीना पर निशाना भी साधा है और उनके साथ मैच हासिल करने की कोशिश की है। हालांकि, फिलहाल ऐसे किसी मैच के लिए ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।