'प्रो रेसलिंग को अगला Rey Mysterio मिल चुका है' - WWE दिग्गज ने 26 साल के Superstar की तुलना महान रेसलर करते हुए किया बड़ा दावा

next rey mysterio
प्रो रेसलिंग को अगला रे मिस्टीरियो मिल गया है

WWE: एल हिजो डेल वाइकिंगो (El Hijo del Vikingo) साल 2017 से मेक्सिको में रेसलिंग कर रहे हैं। उन्हें फेम तब मिला जब उन्होंने मार्च 2023 में AEW में एंट्री ली। हालांकि उन्हें पहले मैच में कैनी ओमेगा (Kenny Omega) के हाथों हार मिली, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था। अब WWE दिग्गज कॉनन (Konnan) ने उन्हें अगला रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) बताया है।

कॉनन ने एक हालिया इंटरव्यू में एल हिजो डेल वाइकिंगो को एक अविश्वसनीय परफॉर्मर बताया। उन्होंने कहा:

"अगला रे मिस्टीरियो इस इंडस्ट्री में पहले ही आ चुका है। वो AEW में काम कर रहे हैं, लेकिन कंपनी ने उन्हें उनके टैलेंट अनुसार बुक नहीं किया है। उनका नाम एल हिजो डेल वाइकिंगो है, वो बहुत बेहतरीन परफॉर्मर हैं।"

AEW में डेब्यू के बाद वाइकिंगो टोनी खान के प्रमोशन में कई अपीयरेंस दे चुके हैं, लेकिन अभी तक फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त नहीं कर सके हैं। फैंस के अलावा प्रो रेसलिंग से जुड़े दिग्गज भी उनके चोप्स के बड़े फैन बन चुके हैं और उन दिग्गजों में से एक नाम कॉनन का भी है।

youtube-cover

WWE लिजेंड Rey Mysterio ने El Hijo del Vikingo को क्या सलाह दी?

कुछ महीनों पहले कॉनन ने अपने पॉडकास्ट, Keepin' it 100 पर बताया कि उन्होंने El Hijo del Vikingo से बात की और पूछा कि वो अपने इन-रिंग स्टाइल को बेहतर बनाने के लिए क्या कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वाइकिंगो को रे मिस्टीरियो से सलाह मिली थी क्योंकि WWE लिजेंड को खुद अपने करियर में कई बार घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी।

कॉनन ने कहा:

"केवल मैंने ही उनसे बात नहीं की बल्कि मैंने उनकी रे मिस्टीरियो से भी बात करवाई। उन्हें हाल ही में घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी, वहीं मिस्टीरियो को अपने करियर में 14 बार ऐसी सर्जरी करानी पड़ी थीं, इसलिए मैंने उन्हें रे से बात करने की सलाह दी। रे ने उन्हें अच्छी सलाह दी और मैं उन्हें सफलता प्राप्त करते देखना चाहता हूं। वाइकिंगो एक बेहद टैलेंटेड रेसलर हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications