"John Cena इतिहास के सबसे बड़े Superstar हैं"- WWE दिग्गज ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की तारीफों के बांधे पुल

जॉन सीना ने कर्ट एंगल के खिलाफ ही डेब्यू किया था
जॉन सीना ने कर्ट एंगल के खिलाफ ही डेब्यू किया था

John Cena: WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) प्रो-रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गजों का सामना किया है। हालांकि, उन्होंने जॉन सीना (John Cena) को WWE का सबसे बड़ा स्टार बताया है। जॉन सीना ने कर्ट एंगल के खिलाफ ही डेब्यू किया था।

गौरतलब है कि WWE में डेब्यू करने के बाद ही जॉन सीना ने खुद को साबित कर दिया है। पीजी एरा शुरू होने के बाद WWE ने उन्हें पोस्टर बॉय बना दिया था। वो करीब डेढ़ दशक तक WWE के फेस स्टार रहे हैं। हालांकि, हॉलीवुड में एक्टिंग करियर पर ध्यान देने के लिए वो WWE में कम नज़र आ रहे हैं लेकिन इसके बाद भी वो WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं।

WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने जॉन सीना की जमकर तारीफ की

WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने हाल ही में The Bubba Army Show में हिस्सा लिया था। इस शो में उन्होंने जॉन सीना को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो क्यों जॉन सीना को WWE का सबसे बड़ा स्टार मानते हैं।

John Cena remains the GOAT of "I Quit" matches https://t.co/WUeGFD5Itz

जॉन सीना को लेकर बात करते हुए पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल ने कहा,

'जॉन सीना इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार हैं। उन्होंने 16 वर्ल्ड टाइटल जीते हैं और यह सभी WWE वर्ल्ड टाइटल हैं। ऐसा अभी तक किसी ने नहीं किया है।"

बता दें कि जॉन सीना ने अपना पहला मैच कर्ट एंगल के खिलाफ ही लड़ा था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने फैंस और WWE मैनजेमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया था। इस मैच के बाद ही फैंस उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहे थे। इसके अलावा जॉन सीना ने खुद ही कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था।

17 Years Ago, John Cena confronts the Potential Number one Contenders for his WWE Championship!#JohnCena #WWE https://t.co/TQmgQ9XfEH

गौरतलब है कि जॉन सीना के रिटर्न को लेकर लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार जॉन सीना एक बार फिर से WrestleMania के समय वापसी कर सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से जॉन सीना को आने वाले समय में बुक करता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment