Kurt Angle: द मिज़ (The Miz) इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की हैरानी है कि उन्होंने अपने करियर में कभी द मिज़ का सामना नहीं किया है।कर्ट एंगल WWE के दिग्गज स्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार मुकाबले लड़े हैं। ट्रिपल एच, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के साथ उनके मैचों को फैंस आज भी याद करते हैं। हालांकि, उनका सामना कभी भी द मिज़ से नहीं हुआ है। द मिज़ ने अपने WWE करियर में काफी सफलता हासिल की है। वो दो बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं।WWE स्टार द मिज़ से मैच को लेकर कर्ट एंगल ने कही ये बातहाल ही में कर्ट एंगल ने अपने पॉडकास्ट में द मिज़ को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें कभी भी द मिज़ के साथ रिंग शेयर करने का मौका नहीं मिला है। इस वजह से वो काफी ज्यादा हैरान भी हैं।Raphael Wilson@089968Raph___@WWE @RealKurtAngle Get the milk cartons ready, Kurt Angle is going to have a birthday celebration next week on SmackDown... #ItsTrueItsTrue #KurtAngle #WWE #SmackDown11@WWE @RealKurtAngle Get the milk cartons ready, Kurt Angle is going to have a birthday celebration next week on SmackDown... #ItsTrueItsTrue #KurtAngle #WWE #SmackDown https://t.co/QMoN2gNqA4द मिज़ से मैच को लेकर उन्होंने कहा,"मैं द मिज़ के साथ मैच का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। मैंने आज तक उनके खिलाफ मुकाबला नहीं लड़ा है लेकिन मैं इस बात से हैरान हूं कि मैंने अपने करियर में कभी उनका सामना क्यों नहीं किया है। वो इतने समय से इस बिजनेस में हैं। ये काफी हैरान करने वाला है कि हम कभी भी किसी मैच का हिस्सा नहीं बने हैं।"बता दें कि पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल ने अपना आखिरी मुकाबला 2019 में WrestleMania 35 में लड़ा था। इस मैच में उनका सामना बैरन कॉर्बिन से हुआ था। इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के बाद वो इन रिंग एक्शन से रिटायर हो गए थे। फैंस अब द मिज़ और कर्ट एंगल के बीच एक मैच जरूर देखना चाहेंगे क्योंकि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कई बार अपने रिटर्न के हिंट दे चुके हैं।Sam@3EggsAndSam@WWEUK Inspired!! The man has massive… well you know, he’s Aweesssoooommmmmeeeeee! #TheMiz #MikeTheMiz@WWEUK Inspired!! The man has massive… well you know, he’s Aweesssoooommmmmeeeeee! #TheMiz #MikeTheMiz https://t.co/V3GCrhqWYiWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।