The Rock: द रॉक (The Rock), WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और आज हॉलीवुड की दुनिया के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक भी हैं। इस लंबे सफर के दौरान उन्होंने कई बिजनेस में भी हाथ आजमाए और वहां भी खूब सफलता हासिल की।अब WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने अपने साथी रेसलर की खूब तारीफ की है। आपको बता दें कि द रॉक इन दिनों अपनी WrestleMania 39 में रोमन रेंस के साथ मैच की खबरों को लेकर चर्चाओं में घिरे हुए हैं। अब एंगल ने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में बताया कि किस तरह द रॉक ने WWE से हॉलीवुड तक का सफर तय किया।एंगल ने बताया कि द पीपल्स चैंपियन एकसाथ कई बिजनेस में हाथ नहीं घुसाते, लेकिन वो हर एक बिजनेस को सफल बनाने की काबिलियत रखते हैं। पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा:"मैं नहीं जानता। वो धरती से एकदम गायब हो गए। वो खूब सफलता प्राप्त कर नाम कमा रहे हैं और मुझे उनपर बहुत गर्व है। द रॉक हर रोज कुछ ना कुछ कर रहे होते हैं, फिर चाहे वो XFL की कोई मूवी हो या उनकी प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ा कोई काम। उनका करियर शानदार रहा है और इस समय हॉलीवुड के सबसे टॉप एक्टर्स में से एक हैं। उनके पास दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा तो नहीं लेकिन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक जरूर बन चुके हैं। वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और हर चीज़ को सोने में बदल सकते हैं।"Wrestle Tracker@wrestletracker1Kurt Angle praises The Rock!Source: Sportskeeda Wrestling #WWE #WWERaw101Kurt Angle praises The Rock!Source: Sportskeeda Wrestling ✅#WWE #WWERaw https://t.co/aSf3cjn2JsWWE दिग्गज ने द रॉक के Royal Rumble मैच जीतने की इच्छा जताईWrestleMania 39 में द रॉक के रोमन रेंस के साथ मैच की उम्मीद जताई जा रही है और इस मैच को बुक करने का सबसे आसान तरीका यही नज़र आता है कि उन्हें Royal Rumble मैच में जीत के लिए बुक किया जाए। Smack Talk के एक हालिया एपिसोड में डच मैंटेल ने बताया कि क्यों द रॉक का रंबल मैच जीतना सबसे सही फैसला होगा।उन्होंने कहा:"मेरी नज़र में ये एक अच्छा आइडिया है। रेसलिंग से जुड़ी एक बात ये है कि अगर आप किसी चीज़ में गलती करते हैं तो आपके पास उसे सुधारने के लिए 51 हफ्ते होते हैं। द रॉक को इस जीत के लिए बुक करने से उन्हें फायदा ही होगा और इस आइडिया को ड्रॉप करने का कोई मतलब दिखाई नहीं देता। हम दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार्स में से एक और WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक की बात कर रहे हैं।"Andrew@bigtimeESTBecky Lynch and The Rock winning the Royal Rumble on the same night, both for the second time in their careers, is about to be iconic. Cannot wait.677Becky Lynch and The Rock winning the Royal Rumble on the same night, both for the second time in their careers, is about to be iconic. Cannot wait. https://t.co/yu4cyFeQlwWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।