WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने पिछले महीने कर्ट एंगल शो में खुलासा किया था कि उनके दोनों घुटनों की सर्जरी होगी। हाल ही में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने अपने दोनों घुटनों की सफल सर्जरी करा ली है और रिकवर हो रहे हैं।
सर्जरी के बाद WWE हॉल ऑफ फेमर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ को लेकर फैंस के साथ अपडेट शेयर किया:
" आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया। मेरे दोनों घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी सफल रही । अभी तक सब ठीक है । मुझे ऐसा लग रहा है कि रिहैब थोड़ा कठिन होने वाला है लेकिन मैं तैयार हूं । अगर मैं टूटी गर्दन के साथ गोल्ड मेडल जीत सकता हूं तो इस स्थिति को भी संभाल ही सकता हूं। "
WWE Hall of Famer कर्ट एंगल ने क्या कहा?
" हेलो मैं हूं आपका ओलंपिक हीरो कर्ट एंगल। मैं अभी हॉस्पिटल में हूं क्योंकि आज सुबह मेरे घुटनों की सर्जरी हुई है। अभी मुझे काफी राहत महसूस हो रही है। लेकिन एपीड्यूरल के कारण पैरों में कोई जान नहीं है। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। आप सभी की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं का बहुत बहुत शुक्रिया। भगवान आप सभी का भला करें। "
आपको बता दें कि कर्ट एंगल ने WWE में अपना आखिरी मुकाबला WrestleMania 35 में लड़ा था। बैरन कॉर्बिन ने कर्ट एंगल को हराते हुए उन्हें रिटायर किया था। इसके बाद कई बार कयास लगाए जाने लगे थे कि एंगल की रिंग में वापसी हो सकती है, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। Royal Rumble में भी उनकी वापसी की संभावना थी।
अब कर्ट एंगल कुछ समय तक रिकवर होंगे और उम्मीद की जा सकती है कि एक बार जब वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तो फैंस उन्हें एक बार और एक्शन में देख पाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।