Kurt Angle: WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) अब अपने इन-रिंग करियर को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन खराब स्वास्थ्य के बावजूद कई बार इच्छा जता चुके हैं कि वो एक और मैच लड़ना चाहते हैं। पिछले साल उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा था कि वो बातों को याद रखने की समस्या से भी जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा:
"मुझे इतना पता है कि मुझे 4 जगहों पर गंभीर चोट आई थी। उनमें से एक चोट चिंता का विषय नहीं थी, लेकिन 3 काफी गंभीर थीं। मैं बता दूं कि आज भी मुझे बातों को याद रखने में दिक्कत होती है और मेरी उम्र अभी बहुत ज्यादा नहीं है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि मुझे दिमागी रूप से क्षति पहुंची है और मेरी याद रखने की क्षमता अब ज्यादा अच्छी नहीं है। मुझे पुरानी बातों को याद करने के लिए दिमाग पर बहुत जोर देना पड़ता है।"
Kurt Angle Show पॉडकास्ट पर उन्होंने अपने इन-रिंग रिटर्न की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि वो सिनेमैटिक मैच लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया:
"मैं इस तरह के मैच के लिए तैयार हूं। मुझे गलत मत समझिएगा, लेकिन मैं हर साल मैच नहीं लड़ पाऊंगा। मैं सिनेमैटिक मैच के लिए तैयार हूं और मुकाबले में एक मूव को तभी लगाऊंगा, जब मैं उसे परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह तैयार रहूंगा। मुझे ऐसे मैचों का हिस्सा बनने में कोई दिक्कत नहीं है, खासतौर पर जब उन्हें टीवी पर दिखाया जा रहा हो।"
Kurt Angle को WWE में The Undertaker का बोनयार्ड मैच बहुत पसंद आया
द अंडरटेकर ने 2020 में अपनी डॉक्यूमेंट्री, The Last Ride में अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उससे पूर्व उन्होंने आखिरी मैच WWE WrestleMania 36 में लड़ा, जहां उनकी भिड़ंत एजे स्टाइल्स से बोनयार्ड मैच में हुई थी। उस मैच की तारीफ करते हुए Kurt Angle ने कहा:
"मुझे उस मैच की सबसे अच्छी बात ये लगी कि उसे पहले से रिकॉर्ड कर लिया गया था। उस मैच को बहुत शानदार बनाया गया था क्योंकि हर एक मूव को कई बार अलग-अलग तरीकों से शूट किया जा सकता था। उस समय सिनेमैटिक मैच का फैसला बहुत अच्छा रहा क्योंकि अंडरटेकर की उम्र ज्यादा ही रही थी। मेरी नज़र में उन्होंने बहुत अच्छा फैसला लिया।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।