WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए खास सैगमेंट का हुआ ऐलान, दिग्गज की होगी वापसी

WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल की वापसी होने वाली है
WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल की वापसी होने वाली है

Kurt Angle: WWE ने हाल ही में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए खास सैगमेंट का ऐलान किया। बता दें, 9 दिसंबर को होने जा रहे SmackDown के एपिसोड में WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) का बर्थडे सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिलेगा। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का आयोजन पिट्सबर्ग, पेन्सिलवेनिया के PPG Paints एरीना में होने वाला है। बता दें, कर्ट एंगल का जन्म 9 दिसंबर 1968 को हुआ था और इस साल उनका 54वां जन्मदिन मनाया जाएगा।

यह देखना रोचक होगा कि WWE ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान कर्ट एंगल के बर्थडे सेलिब्रेशन सैगमेंट के लिए क्या प्लान बना रखा है और इस सैगमेंट के दौरान क्या खास देखने को मिलने वाला है। बता दें, कर्ट एंगल WWE टेलीविजन पर आखिरी बार 27 जून को हुए Raw के एपिसोड के दौरान नज़र आए थे जहां उन्होंने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को वीडियो मैसेज दिया था। वहीं, कर्ट एंगल ने SmackDown में अपना आखिरी मैच 26 मार्च 2019 को हुए एपिसोड में लड़ा था। इस मैच में उन्होंने एजे स्टाइल्स का सामना किया था, हालांकि, इस मैच का नतीजा नहीं आ पाया था।

WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने अपना रिटायरमेंट मैच किसके खिलाफ लड़ा था?

WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने अपना रिटायरमेंट मैच WrestleMania 35 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ लड़ा था। इस मैच में एंगल को हार का सामना करना पड़ा था और उनके करियर का शानदार तरीके से अंत नहीं हो पाया था। बता दें, कर्ट एंगल अपने रिटायरमेंट मैच में जॉन सीना का सामना करना चाहते थे, हालांकि, एंगल को अपने आखिरी मैच में सीना का सामना करने का मौका नहीं मिल पाया।

बता दें, कर्ट एंगल ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वो अब एक और मैच नहीं लड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही एंगल ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें एक मैच के लिए वापसी करना पड़े तो वो रिक फ्लेयर के साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ना चाहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment