Kurt Angle: WWE सुपरस्टार्स अपने करियर में इंजरी से जूझते रहते हैं। इन चोटों के इलाज के लिए वो कई बार सर्जरी भी कराते हैं। इसी कड़ी में अब एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ गया है। पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल (Kurt Angle) एक बार फिर से सर्जरी कराने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।
हाल ही में पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल ने अपने पॉडकास्ट Kurt Angle Show में बैक इंजरी को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो जल्द ही सर्जरी कराने वाले हैं। उन्होंने इस बारे में खुलासा करके चौंका दिया है। उन्होंने कहा,
"मुझे अपनी किसी हड्डी को नहीं जोड़ना है या ऐसा कुछ नहीं है। ये सिर्फ कुछ चीज़ें क्लियर करने के लिए है। मुझे मेरे पैर में दर्द महसूस होता है, जिस वजह से सर्जरी हो रही हैं। इसी दर्द से छुटकारा पाने के लिए ये ऑपरेशन होगा। वो किसी हड्डी को बाहर निकाल देंगे और वहां से कैल्शियम को भी बाहर कर देंगे। मुझसे कहा गया है कि मैं इस सर्जरी के बाद बेहतर महसूस करूंगा और मुझे मेरी लोअर बैक में दर्द नहीं होगा। इस ऑपरेशन के बाद ये दर्द मुझे पैरों में भी महसूस नहीं होगा।"
अपने करियर में चोट से लगातार जूझते रहे हैं WWE दिग्गज Kurt Angle
WWE सुपरस्टार कर्ट एंगल अपने करियर में कई बार चोट से परेशान रहे हैं। वो अपनी गर्दन को भी पहले चोटिल कर बैठे हैं, जिस वजह से कई बार उनका ऑपरेशन हो चुका है। बता दें कि कर्ट एंगल हाल ही Raw की 30वीं में सालगिरह पर शो में नज़र आए थे, जहां पर वो डी-जनरेशन एक्स के Honorary मेंबर के रूप में नज़र आए थे। इसके अलावा वो शो में स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में भी दिखाई दिए थे।
फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही एक बार फिर से रिंग में नज़र आ सकते हैं। खुद कर्ट एंगल भी कह चुके हैं कि वो एक बार फिर से रिंग में वापसी करना चाहते हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE उन्हें कैसे वापस लाता है और कैसे फ्यूचर में बुक करता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।