Kurt Angle: WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने हाल ही में अपनी अगली सर्जरी को लेकर अपडेट दिया है। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अपने करियर में कई बार चोटिल हुए हैं और अब उन्हें यह चीज़ें रिटायरमेंट के बाद दिक्कत दे रही है। The Kurt Angle Show शो के हालिया एडिशन में एंगल ने बड़ा बयान दिया।
कर्ट ने अपनी अगली सर्जरी को लेकर जानकारी दी और बताया कि चोट से लगातार परेशान होने की वजह से उन्होंने अब बड़ा निर्णय लिया है। साथ ही यह भी माना कि उन्होंने अपने शरीर को लेकर बहुत सारी गलतियां की हैं। Hall of Famer ने अपनी सर्जरी को कराने का कारण बच्चों के साथ सही तरह से समय नहीं बिताने को बताया। उन्होंने कहा,
"बड़ी बात यह है कि मैं अपने बच्चों के साथ उस तरह से नहीं खेल पाता हूँ, जैसा मैं चाहता हूँ क्योंकि मेरे घुटने रिप्लेस हुए हैं और मैंने कमर की सर्जरी कराई है। इसके पहले मुझे सभी चीज़ें परेशान करती थी। मैंने काफी गलतियां कर दी थी। मेरी गर्दन में चोट लगी थी। अब मेरी अगली सर्जरी गर्दन की होगी। शायद अगले साल मैं फ्यूज़न करने वाला हूँ।"
WWE Hall of Famer ने आगे बताया,
"उम्मीद है कि यह चीज़ मेरे शरीर को मदद करेगी और मैं अपने बच्चों के साथ खेल पाऊंगा। मेरे घुटने पहले के मुकाबले काफी ज्यादा सही हो गए हैं। इसी वजह से जैसे ही मेरी कमर सही होगी, मैं अपने बच्चों के साथ खेल पाऊंगा। मैंने उन्हें पूल में फेंक पाऊंगा और उन्हें अपनी कमर पर रखकर उठा पाऊंगा। मैं अपने बच्चों के साथ एक असली पिता की तरह रहना चाहता हूँ।"
WWE दिग्गज Kurt Angle अपनी कमर की सर्जरी से खुश हैं
इसी पॉडकास्ट के दौरान कर्ट एंगल ने बताया कि वो अपनी कमर की सर्जरी से खुश हैं और उन्हें अब उतना दर्द नहीं होता। उन्होंने कहा,
"मैं ठीक हूँ, मेरी हालत ज्यादा खराब नहीं है। अभी भी मेरी कमर के नीचले हिस्से में दर्द है लेकिन मेरे पैरों तक यह दर्द नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने उसे सही कर दिया लेकिन मेरी बैक में अभी भी दर्द है। यह काफी निराशाजनक चीज़ है लेकिन मैं इस चीज़ को संभाल सकता हूँ। मैं मेरे पैरों तक जाने वाले दर्द को संभाल नहीं पा रहा था। इसी वजह से मैं अपनी सर्जरी से खुश हूँ।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।