WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) हाल ही में क्रिस जैरिको (Chris Jericho) के पॉडकास्ट 'Talk is Jericho' पर गेस्ट बनकर आए। इस सेशन में जैरिको ने उस समय का जिक्र किया जब एंगल ने 1996 में टूटी हुई गर्दन के साथ ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था। दिग्गज WWE सुपरस्टार ने बताया कि ओलंपिक के ट्रायल के दौरान उन्हें चोट आई थी, मगर उस समय उन्हें चोट होने का कोई अंदाजा नहीं था।कर्ट एंगल ने कहा,"मेरे पास अच्छे डॉक्टरों की टीम थी। असल में मेरी गर्दन ओलंपिक ट्रायल के दौरान टूटी थी, लेकिन मुझे चोट का कोई अहसास नहीं हुआ, इसलिए मैंने ट्रायल्स जारी रखे और ओलंपिक की टीम में जगह बनाई। जब मैं घर वापस लौटा और एक्स-रे करवाया तो पता चला कि मेरी गर्दन 4 अलग-अलग जगहों से टूटी हुई थी और 2 डिस्कस मेरी स्पाइन से भिड़ी हुई थीं, जिससे मुझे लकवा भी मार सकता था। डॉक्टर ने कहा, 'अब तुम्हें रेसलिंग नहीं करनी चाहिए,' लेकिन मैंने कहा कि, 'मुझे रेसलिंग करनी है।'"WebIsJericho.com@WebIsJerichoOlympic gold medalist @RealKurtAngle was onboard the @jericho_cruise and participated in a live @TalkIsJericho! He'd tell @IAmJericho all about leaving WWE for TNA, deciding to retire from the ring, and not getting the final match he wanted. webisjericho.com/talk-is-jerich…8:32 AM · Nov 24, 2021738Olympic gold medalist @RealKurtAngle was onboard the @jericho_cruise and participated in a live @TalkIsJericho! He'd tell @IAmJericho all about leaving WWE for TNA, deciding to retire from the ring, and not getting the final match he wanted. webisjericho.com/talk-is-jerich…इतनी गहरी चोट इस समय आई होती तो WWE में कर्ट एंगल को मैच लड़ने की अनुमति नहीं मिलतीआखिरकार कर्ट एंगल को ऐसे डॉक्टर का साथ मिला, जिन्होंने पूर्व WWE चैंपियन को पूरी तरह स्वस्थ होने में मदद की। वो डॉक्टर एंगल के साथ ओलंपिक्स इवेंट में भी गए और मैचों से पहले उनकी गर्दन को सुन्न करने वाली दवा भी दी।उन्होंने आगे कहा,"वो 1996 का समय था और उस समय ज्यादा चीज़ों पर ध्यान नहीं दिया जाता था। अब अगर ऐसा कुछ होता तो डॉक्टर किसी हालत में मुझे रेसलिंग करने की अनुमति नहीं देता। मगर मुझे एक ऐसा डॉक्टर मिला, जो मुझे एक हीलिंग एजेंट के पास ले गए और मुझे रेसलिंग करने की अनुमति देने की बात भी कही। मैं ओलंपिक के कारण स्टेरॉइड नहीं ले सकता था क्योंकि उस पर प्रतिबंध लगा हुआ था। मगर उन्होंने मुझे हीलिंग एजेंट दिया और वो मेरे साथ ओलंपिक इवेंट में भी गए और मेरी गर्दन में सुन्न करने के लिए 12 इंजेक्शन लगाए। इसलिए मुझे गर्दन के टूटे होने का अहसास भी नहीं हुआ। तो यह थी मेरी टूटी हुई गर्दन के साथ गोल्ड मेडल जीतने की कहानी।"Walter Z.@AEWLiquidI’m currently listening and remembering @TalkIsJericho on @jericho_cruise with @RealKurtAngle. This was my favorite podcast episode on the cruise. @IAmJericho5:38 AM · Nov 24, 2021707I’m currently listening and remembering @TalkIsJericho on @jericho_cruise with @RealKurtAngle. This was my favorite podcast episode on the cruise. @IAmJericho https://t.co/9gMnqecLmGकाफी फैंस WWE या AEW में एंगल को एक आखिरी बार रिंग में मैच लड़ते देखना चाहते हैं। मगर अपने करियर में उन्हें जितनी चोटों से जूझना पड़ा है, उन्हें देखकर उनकी रिंग में वापसी संभव नहीं है। उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 35 में लड़ा, जिसमें उन्हें हैप्पी कॉर्बिन के हाथों हार मिली थी।