WWE के रूथलेस एग्रेशन एरा में कर्ट एंगल (Kurt Angle) कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। मगर साल 2006 में उन्होंने विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन को छोड़ TNA को जॉइन करने का फैसला लिया। अब एंगल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अगर उन्होंने 2006 में WWE नहीं छोड़ी होती तो शायद आज वो जिंदा नहीं होते।क्रिस जैरिको के पॉडकास्ट 'Talk is Jericho' पर कर्ट एंगल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा,"मैं WWE में खुश नहीं था, पहले मैंने कॉमेडी की और बाद में 'द रेसलिंग मशीन' किरदार में एक सीरियस रेसलर बना। उस समय मुझे निरंतर चोट लग रही थीं, काफी समय सफर करते हुए बीतता और आराम करने के लिए समय बचता ही नहीं था। मेरी जिंदगी में काफी कुछ चल रहा था, जिसकी वजह से मुझे पेन किलर टैबलेट्स भी लेनी पड़ीं। इसका असर मेरे वैवाहिक जीवन पर भी पड़ रहा था, लोगों से निजी समस्याएं बढ़ने लगी थीं जिससे मैं भी कंपनी के प्रति बुरा व्यवहार अपनाने लगा था।"उन्होंने आगे कहा,"मुझे गलत मत समझिएगा, लेकिन WWE में मेरी सुनने वाला कोई नहीं था। मैं निरंतर चोटिल हो रहा था, पेन किलर टैबलेट लेने की आदत पड़ चुकी थी और कोई मेरे लिए कुछ नहीं करना चाहता था, इसलिए सबकुछ मुझे खुद ही करना था। इसलिए मैंने 2006 में कंपनी को छोड़कर कहीं और जाने के बारे में सोचा। मुझे WWE अच्छी लगती है, लेकिन उस समय मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मुझे लगता है कि उस समय मैंने कंपनी नहीं छोड़ी होती तो शायद मैं प्राण त्याग चुका होता।"WebIsJericho.com@WebIsJerichoOlympic gold medalist @RealKurtAngle was onboard the @jericho_cruise and participated in a live @TalkIsJericho! He'd tell @IAmJericho all about leaving WWE for TNA, deciding to retire from the ring, and not getting the final match he wanted. webisjericho.com/talk-is-jerich…8:32 AM · Nov 24, 2021748Olympic gold medalist @RealKurtAngle was onboard the @jericho_cruise and participated in a live @TalkIsJericho! He'd tell @IAmJericho all about leaving WWE for TNA, deciding to retire from the ring, and not getting the final match he wanted. webisjericho.com/talk-is-jerich…WWE ने कर्ट एंगल को डिप्रेशन से बाहर निकालाकर्ट एंगल ऐसे पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता रहे, जिन्होंने WWE में काम किया, जहां उन्होंने कई बड़े टाइटल अपने नाम किए और कई महान रेसलर्स के साथ काम किया। उन्होंने टूटी गर्दन के साथ स्वर्ण पदक जीता था और उन्होंने उस समय के बारे में बताया कि वो अपने भविष्य को लेकर डिप्रेशन में चले गए थे।WWE Universe@WWEUniverseShow them what you're made of, @RealKurtAngle. #RAW #WrestleMania7:56 AM · Mar 12, 20191314248Show them what you're made of, @RealKurtAngle. #RAW #WrestleMania https://t.co/crqESvAwDcउन्होंने कहा,"मैं पहले दिन से बहुत कड़ी मेहनत कर रहा था। 7 साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरू की उस समय मेरा सपना केवल स्वर्ण पदक जीतने का था। मैंने आगे चलकर वाकई में मेडल जीता, लेकिन अगले दिन उठा तो मैं डिप्रेशन में जा चुका था। मैंने खुद से कहा, 'अब आगे मैं क्या करूंगा।?' क्योंकि मैंने ओलंपिक के बाद के बारे में कुछ सोचा ही नहीं था। मैं बहुत परेशानी में था, लेकिन WWE वो कंपनी थी, जिसने मुझे डिप्रेशन से बाहर निकाला।"कर्ट एंगल अब अपने प्रो रेसलिंग इन रिंग करियर को अलविदा कह चुके हैं। वो अपना रिटायरमेंट मैच जॉन सीना के खिलाफ लड़ना चाहते थे, लेकिन विंस मैकमैहन के कारण उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 35 में हैप्पी कॉर्बिन के साथ लड़ा, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी।