Ric Flair Can Object John Cena Championship Win: WrestleMania 41 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और जॉन सीना (John Cena) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। कर्ट एंगल ने अब दावा किया है कि सीना अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जरूर जीतेंगे। 2017 में जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराकर 16वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीता था और वो रिक फ्लेयर की बराबरी पर आ गए थे।
Sportskeeda Wrestling से बात करते हुए कर्ट एंगल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि अगर जॉन सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन जाते हैं, तो रिक फ्लेयर को यह बात पसंद नहीं आएगी और वो इसका विरोध कर सकते हैं। फ्लेयर इसी के चलते भविष्य में खुद को 18 या 19 बार का वर्ल्ड चैंपियन बता सकते हैं। उन्होंने कहा,
"मैं उम्मीद करता हूं कि वो (जॉन सीना) उस चीज को हासिल कर लें, जिसके वो हकदार हैं। यह 17वां वर्ल्ड टाइटल है। वो एकमात्र 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे। रिक फ्लेयर को शायद यह बात पसंद नहीं आएगी। जॉन सीना ने 16 वर्ल्ड टाइटल WWE में जीते हैं। रिक 16 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे हैं लेकिन उन्होंने कई बार वो टाइटल हारे और फिर इसे दोबारा जीत लिया। उन्हें गिना नहीं गया है। इसी वजह से चांस हैं कि रिक 18 या 19 बार के वर्ल्ड चैंपियन हो, क्योंकि उन्होंने टीवी पर नहीं आए शो में टाइटल गंवाया और फिर इसे दोबारा जीत लिया।"
WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने रिक फ्लेयर के टाइटल रन पर क्या कहा?
कर्ट एंगल ने इसी इंटरव्यू में कहा कि जॉन सीना ने अपनी सभी 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप WWE में जीती है। दूसरी ओर रिक फ्लेयर को 8 बार का NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 6 बार का WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और दो बार का WWE चैंपियन माना जाता है। एंगल ने कहा,
"मुझे पता है कि रिक फ्लेयर के करियर में कई बार हुआ है, जब उन्होंने चैंपियनशिप जीती लेकिन उन्हें काउंट नहीं किया गया। हालांकि, जॉन सीना पहले 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन होंगे और वो एकमात्र WWE में इतनी चैंपियनशिप जीतने वाले व्यक्ति रहेंगे।"