Roman Reigns: WWE हॉल ऑफ़ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने हाल में ही रोमन रेंस की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं । बता दें कि रोमन रेंस इस समय WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस हैं। वो रेसलमेनिया 39 में अपना टाइटल कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।WWE हॉल ऑफ़ फेमर कर्ट एंगल ने हाल में ही Rewind Recap Relive को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने रोमन रेंस की तारीफ करते हुए कहा है कि एक परफ़ॉर्मर के रूप में उनमें काफी ज्यादा सुधार हुआ है और इसी वजह से वो अब रेसलिंग दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन गए हैं। ट्राइबल चीफ को भी एंगल की बात सुनकर खुशी होगी। "रोमन रेंस ने जब शुरुआत की थी, तब उनके पास इतना अनुभव नहीं था। विंस मैकमैहन उनको लगातार पुश कर रहे थे, इसी वजह से फैंस उन्हें एक्सेप्ट भी नहीं कर रहे थे क्योंकि वो उस समय तैयार नहीं थे। लेकिन रोमन रेंस ने इस चैलेंज को लिया और खुद में सुधार करना शुरू कर दिया था। उन्होंने वो स्थान को हासिल किया है, जहां पर वो इस समय हैं। वो इस समय बिज़नेस के बेस्ट रेसलर हैं। वो चैंपियन बनने के हक़दार हैं, वो मॉडर्न डे में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बनने के हक़दार हैं। उन्होंने इसे हासिल किया है।Manik@k_manik_#RomanReigns 1#RomanReigns ☝️ https://t.co/jQVZ7HoSSvWWE Wrestlemania 39 में कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे रोमन रेंसWWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस एक बार फिर से मेन इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं। मेन इवेंट में उनका सामना कोडी रोड्स से होगा। रोमन रेंस करीब 900 से अधिक दिनों से चैंपियन हैं। ऐसे में फैंस इस मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। View this post on Instagram Instagram Postदोनों ही स्टार्स अपने रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि उन्हें एक दमदार मैच देखने को मिलेगा। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से इस मैच को बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।