WWE दिग्गज का 68 साल की उम्र में हुआ निधन, रेसलिंग जगत में आई शोक की लहर

Ujjaval
WWE दिग्गज का 68 साल की उम्र में हुआ निधन
WWE दिग्गज का 68 साल की उम्र में हुआ निधन

Lanny Mark Poffo: WWE और रेसलिंग फैंस के लिए काफी बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रेसलिंग दिग्गज लैनी मार्क पोफो (Lanny Mark Poffo) का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो अपने इन-रिंग नेम लीपिंग के नाम से जाने जाता था। साथ ही वो लैनी पोफो और द जीनियस के नाम से भी रिंग में काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि वो दिग्गज "माचो मैन" रैंडी सैवेज ("Macho Man" Randy Savage) के छोटे भाई थे।

Ad

हाल ही में हॉल ऑफ फेमर हैकसॉ जिम डुगन ने एक ट्वीट करते हुए दिग्गज के निधन के बारे में बताया। उन्हें यह घोषणा करने के लिए कहा गया था। डुगन ने अपनी पोस्ट में लिखा,

"मुझे सभी को यह बताने के लिए कहा गया है कि हमारे दोस्त और साथी लैनी पोफो, द जीनियस का निधन हो गया है। लैनी की आत्मा को शांति मिलें।"

यह रहा दिग्गज का ट्वीट:

Ad

WWE में काम करने के अलावा लैनी पोफो ने दूसरे प्रमोशन्स में भी नाम कमाया

WWE (WWF) में उनका डेब्यू 1985 में हुआ था और इसके पहले वो कई प्रमोशन्स में काम कर चुके थे। आपको बता दें कि इस रेसलिंग दिग्गज ने NWA, International Championship Wrestling, Mid-South Wrestling और अन्य प्रमोशन्स के लिए काम किया है। भले ही वो अपने बड़े भाई रैंडी सैवेज जितनी सफलता हासिल नहीं कर पाए हो, लेकिन उन्हें बेबीफेस के तौर पर उस समय फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जाता था।

लैनी को WWE में अपने शुरुआती रन के दौरान उतना बड़ा पुश नहीं मिला। हालांकि, रेसलिंग के मामले में उनकी स्किल्स काफी शानदार थी और वो मैचों को रोचक बनाने में अहम किरदार निभाते थे। 1990 तक वो एक चर्चित सुपरस्टार बन गए थे और फिर उन्होंने हल्क होगन और अल्टीमेट वॉरियर जैसे दिग्गजों के खिलाफ स्टोरीलाइन में काम किया।

उन्होंने WWE को 1992 में छोड़ दिया और इसके बाद कई बार वो अपनी अपीयरेंस देने प्रमोशन में आते रहे। लैनी आखिरी बार WWE में 2015 में दिखाई दिए थे। दरअसल, उन्होंने यहां अपने स्वर्गीय भाई रैंडी सैवेज को WWE Hall of Fame में इंडक्ट किया था। कई सारे दिग्गजों ने लैनी पोफो के निधन पर शोक जताया। आप नीचे रेसलिंग जगत के कुछ सुपरस्टार्स की प्रतिक्रिया देख सकते हैं:

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications