WWE दिग्गज ने Triple H के एरा में वापसी की जताई इच्छा, 9 साल पहले लड़ा था अंतिम मैच

WWE
क्या दिग्गज की WWE में धमाकेदार वापसी हो पाएगी? (Photo: WWE.com)

Layla Interested Returning WWE: WWE में ट्रिपल एच (Triple H) के राज में बहुत अच्छा काम हो रहा है। कंपनी में कुछ पुराने स्टार्स की वापसी हो गई है। तमाम पूर्व सुपरस्टार्स भी उनके नेतृत्व में काम करने की इच्छा जता चुके हैं। अब WWE दिग्गज और पूर्व चैंपियन लायला ने करीब एक दशक बाद कंपनी में वापसी की इच्छा व्यक्त की है। अगर उनकी वापसी होती है तो फिर ये विमेंस डिवीजन के लिए काफी अच्छी बात होगी। वो अपने अनुभव के साथ यंग स्टार्स को आगे बढ़ाने का काम कर सकती हैं।

Ad

लायला ने साल 2010 में अपने करियर में पहली बार विमेंस चैंपियनशिप हासिल की थी। इसके बाद साल 2012 में वो डिवाज चैंपियन भी बनीं। WWE हॉल ऑफ फेमर मिशेल मैक्कूल के साथ उनकी टैग टीम को फैंस ने बहुत पसंद किया था। साल 2015 में उन्होंने इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उनका अंतिम मैच जुलाई में पेज के साथ एक लाइव इवेंट में हुआ था। लायला रेसलिंग में आने से पहले बहुत अच्छी डांसर थीं। साल 2004 के टाइम पर उन्होंने काफी शोज भी किए थे।

They Made Their Way To The Ring पॉडकास्ट पर लायला ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहां पर उन्होंने खुलासा किया कि WWE उन्हें साल 2022 में हुए विमेंस Royal Rumble मैच में वापस लाना चाहता था। लायला ने कहा,

मुझे किसी ने वापसी के लिए पूछा था। मुझे याद है वो एक दिग्गज थे। मुझसे पूछा गया था लेकिन मैं उस समय एकदम चुप थी। मैंने एवोल्यूशन नहीं देखा। मुझे इसे देखना था। मैंने Royal Rumble देखा, जब कैली कैली और मेलिना वापस आईं तो मुझे भी इसका हिस्सा बनने के लिए कहा गया था।

लायला से फ्यूचर में Royal Rumble में हिस्सा लेने के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा,

कभी न कहें।
Ad

क्या WWE रिंग में लायला की वापसी देखने को मिलेगी?

वैसे फैंस रिंग में मिशेल मैक्कूल और लायला का रीयूनियन देखना चाहते हैं। कुछ समय पहले WWE सुपरस्टार नटालिया ने भी इस चीज की इच्छा जाहिर की थी। ये पल आगामी किसी विमेंस Royal Rumble मैच में देखने को मिल सकता है। लायला ने अगर वापसी की तो फैंस के लिए ये बहुत बड़ा सरप्राइज होगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications