Raw: WWE WrestleMania 39 के बाद हुए रॉ (Raw) में लीटा (Lita) पर हमला हुआ था। इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने लीटा की जगह बैकी लिंच (Becky Lynch) के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी और इस मैच में बैकी & ट्रिश की हार हुई थी। बता दें, ट्रिश स्ट्रेटस ने लीटा पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी।infowrestling@kAnitokruzzLita Makes Surprise Appearance At Hoodslam In Oakland…will she return to raw and team up with Becky to take down Trish and zoey 🤞#Wweraw #SmackDownLita Makes Surprise Appearance At Hoodslam In Oakland…will she return to raw and team up with Becky to take down Trish and zoey 🤞#Wweraw #SmackDown https://t.co/L0y6jOPsitइसके बावजूद लीटा ने अभी तक WWE टीवी पर वापसी करके ट्रिश स्ट्रेटस ने बदला नहीं लिया है। लीटा चोट की वजह से ब्रेक पर नहीं हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि वो हाल ही में एक्शन में दिखाई दीं थी। बता दें, लीटा ने हाल ही में ओकलैंड, कैलीफोर्निया में Hoodslam नाम के एक इंडीपेंडेट रेसलिंग प्रमोशन के जरिए रिंग में अपनी वापसी की।वापसी के बाद उन्होंने एक मैच के दौरान जैक कार्टव्हील नाम के एक मेल सुपरस्टार पर हमला करके बवाल मचा दिया था। बता दें, इस मैच में जब रेफरी का ध्यान भटका हुआ था तो लीटा ने आकर जैक कार्टव्हील को लो ब्लो दे दिया था। इसका फायदा उठाकर जैक के प्रतिद्वंदी ने उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था।क्या लीटा WWE में वापसी करके बैकी लिंच की मदद करेंगी? View this post on Instagram Instagram Postलीटा ने बैकी लिंच के डैमेज कंट्रोल के खिलाफ फिउड के दौरान उनकी काफी मदद की थी। अब बैकी लिंच के खिलाफ ट्रिश स्ट्रेटस और जोई स्टार्क ने टीम बना ली है। बता दें, ज़ोई स्टार्क ने Night of Champions में दखल देकर ट्रिश स्ट्रेटस को बैकी लिंच को हराने में मदद की थी। यही नहीं, ज़ोई स्टार्क ने इस हफ्ते Raw में ट्रिश स्ट्रेटस के साथ मिलकर बैकी लिंच पर हमला कर दिया था।इस चीज़ ने यह साफ कर दिया है कि बैकी लिंच को बैकअप की जरूरत पड़ने वाली है। देखा जाए तो लीटा को ट्रिश स्ट्रेटस से अपना बदला भी लेना है। यही कारण है कि इस बात की संभावना है कि लीटा आने वाले समय में बैकी लिंच की मदद करने के लिए WWE टीवी पर अपनी वापसी कर सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।