"चैंपियनशिप का लेवल गिर गया है"- WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन की बुकिंग पर जताई निराशा, दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने टॉप चैंपियन को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने टॉप चैंपियन को लेकर दिया बड़ा बयान

Austin Theory: WWE में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को बतौर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन काफी समय हो गया है। कई सारे फैंस को अब उनका टाइटल रन बोरिंग लग रहा है। हाल ही में WWE दिग्गज मार्क हेनरी (Mark Henry) ने बताया कि उन्हें भी ऐसा ही महसूस होता है।

Ad

Busted Open पॉडकास्ट पर मार्क हेनरी ने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि WWE इस चैंपियनशिप को बेहतर दिखाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, उन्हें बिल्कुल भी सफलता नहीं मिल रही है। उन्होंने निराशा जताते हुए कहा,

"सिर्फ मुझे यह टाइटल (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप) बात करने लायक नहीं लग रही है, बल्कि मुझे लगता है कि टाइटल का लेवल गिर गया है। वो (WWE) नहीं चाहते कि लोग सोचें, 'यह एक निचले क्रम की चैंपियनशिप है।' अगर यह एक बड़ी चैंपियनशिप है, तो आपको इसका सम्मान करना होगा और मुझे नहीं लगता कि अभी इसका सम्मान किया जा रहा है।"

शो के को-होस्ट डेनिस साल्सेडो ने बताया कि WWE चाहता था कि इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप एक स्तर पर आए। हालांकि, गुंथर का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा। इसपर मार्क हेनरी ने कहा,

"वो (WWE) चाहते थे कि ऐसा (गुंथर के लेवल पर यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल) हो लेकिन उन्होंने सही व्यक्ति को नहीं चुना।"
Ad

WWE दिग्गज Mark Henry ने LA Knight के चैंपियन बनने के बाद उनके पहले विरोधी पर बयान दिया

मार्क हेनरी का मानना है कि एलए नाइट अगले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनेंगे। उन्होंने इसी कारण नाइट के लिए बतौर चैंपियन पहला विरोधी चुना। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि ग्रेसन वॉलर पहले व्यक्ति होंगे, जो इस चैंपियनशिप को जीतने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें किसी एक ऐसे स्टार को हराना होगा, जिससे वो एलए नाइट के करीब आ जाएं। दोनों ने NXT में साथ काम किया है और वो एक-दूसरे को जानते हैं। उन्होंने अभी तक जो कुछ भी किया है, उन्हें उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।"

ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर दोनों की हमेशा से ही फैंस तुलना करते हैं। दोनों के बीच आने वाले समय में जरूर ही फैंस एक मैच देखना चाहेंगे। खैर, यह देखना रोचक रहेगा कि एलए नाइट अगले यूएस चैंपियन बनते हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications