'कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाए तो नई डील साइन मत करना' - दिग्गज रेसलर ने खराब बुकिंग के शिकार WWE Superstar को दी अहम सलाह

wwe la knight
मौजूदा WWE सुपरस्टार को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान

WWE: एलए (LA Knight) पिछले कुछ समय से WWE के सबसे उभरते हुए सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं, लेकिन उनकी अभी तक बुकिंग बेहद खराब रही है। अब दिग्गज रेसलर मार्क हेनरी (Mark Henry) का मानना है कि नाइट को बड़ा पुश पाने के लिए कुछ नया करने की जरूरत है।

Ad

Busted Open Radio पॉडकास्ट पर हेनरी ने नाइट की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा:

"ऐसे कई मौके रहे हैं जब किसी रेसलर को फैंस खुद ही पसंद करने लगें और उसके बाद कंपनी के विचार ऐसे हों कि, 'वो अपने आप ही लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इसलिए चलिए किसी और पर फोकस करते हैं।' ऐसी कोशिशों के कारण प्रतिभाशाली रेसलर्स पीछे रह जाते हैं। कंपनी को ज्यादा कोशिश कर उन्हें मजबूत दिखाने की कोशिश करनी चाहिए।"

हेनरी ने नाइट को एक अहम सलाह देते हुए कहा:

"ज्यादा दिक्कतें करने वाले व्यक्ति को अधिक तवज्जो दी जाती है। नाइट को ये कहने की जरूरत है कि, 'क्या मेरे साथ कुछ किया जाएगा, मैं यहां कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मुझे लोगों का सपोर्ट मिल रहा है।' नाइट को खुद अपने लिए खड़ा होना होगा और अगर कंपनी की ओर से कोई प्लान ना मिल पाए तो आप जान जाएंगे कि स्थिति क्या है। जब आपका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला हो तो नई डील पर साइन मत कीजिए।"
Ad

WWE दिग्गज Vince Russo नहीं मानते कि LA Knight जल्द वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे

सैथ रॉलिंस इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और काफी फैंस इंतज़ार कर रहे हैं कि आखिर कौन सा सुपरस्टार इस बार मिस्टर Money in the Bank बनकर उन्हें चैलेंज करने की कोशिश कर सकता है। काफी फैंस को उम्मीद है कि एलए नाइट इस बार ब्रीफ़केस जीत सकते हैं।

मगर Writing With Russo पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने हाल ही में कहा:

"अगर मुझसे पूछा जाए कि क्या एलए नाइट टॉप सुपरस्टार बन सकते हैं, तो मेरा जवाब हां होगा। मगर जिस तरह WWE काम करती है, उस हिसाब से नाइट वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे। उन्हें अपना बिजनेस करने का तरीका बदलना होगा और अभी तक के इतिहास को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि नाइट एक टॉप सुपरस्टार बनेंगे।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications