WWE लैजेंड और वर्तमान AEW स्टार मैट हार्डी (Matt Hardy) ने हाल ही में अपने रिटायमेंट मैच को लेकर अपने ड्रीम प्रतिद्वंदी का खुलासा किया है। मैट ने कहा कि वो अपने फाइनल मैच में कैनी ओमेगा (Kenny Omega) का सामना करना चाहते हैं। बता दें, साल 2020 की शुरूआत से ही मैट हार्डी AEW का हिस्सा हैं और वो इस रेसलिंग प्रमोशन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, हार्डी इस प्रमोशन में एक भी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं लेकिन उन्होंने डार्बी एलिन और TNT चैंपियन सैमी गुवैरा जैसे कई युवा टैलेंट्स को आगे बढ़ाने का काम किया है।All Elite Facts@AllEliteFacts#AllEliteFactsfor Kenny Omega56-15-1 OverallLongest Reigning AEW World ChampionAEW World Tag Team Champion15-match win streak in singles actionOnly 4 singles lossesPin fall victories over Jon Moxley, PAC, Fenix, Christian Cage and Adam Page.#AEWDynamite #AEWRampage9:56 AM · Nov 19, 202111515#AllEliteFactsfor Kenny Omega56-15-1 OverallLongest Reigning AEW World ChampionAEW World Tag Team Champion15-match win streak in singles actionOnly 4 singles lossesPin fall victories over Jon Moxley, PAC, Fenix, Christian Cage and Adam Page.#AEWDynamite #AEWRampage https://t.co/QKckalPbmbवर्तमान समय में मैट हार्डी की उम्र 47 साल हो चुकी है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका इन-रिंग करियर खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। AEW Unrestricted पोडकास्ट पर बात करते हुए मैट हार्डी ने कहा कि वो अपने आखिरी मैच में कैनी ओमेगा का सामना करना चाहते हैं। हार्डी ने ओमेगा को सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक बताया और बता दें, हार्डी का अभी तक वन-ऑन-वन मैच में कैनी ओमेगा से मुकाबला नहीं हो पाया है। हार्डी ने कहा-"मैं कैनी ओमेगा के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ना पसंद करूंगा। मुझे कभी भी कैनी ओमेगा के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच में लड़ने का मौका नहीं मिला है और मेरा मानना है कि कैनी सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं।"AEW में कैनी ओमेगा vs मैट हार्डी का मैच कब होगा?Aubrey Edwards@RefAubreyHAPPY THANKSGIVING!! Need a break from your family today? Then come listen to the all new episode of #AEWUnrestricted with @MATTHARDYBRAND! We talk about his many personas, how TK and the Bucks convinced him to sign, his army of children + more!▶️ link.chtbl.com/AEW1:30 AM · Nov 26, 202143652HAPPY THANKSGIVING!! Need a break from your family today? Then come listen to the all new episode of #AEWUnrestricted with @MATTHARDYBRAND! We talk about his many personas, how TK and the Bucks convinced him to sign, his army of children + more!▶️ link.chtbl.com/AEW https://t.co/LKrNJlQM3JAEW Full Gear में कैनी ओमेगा के लंबे समय से जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप रन का अंत हो गया था। बता दें, ओमेगा ने कई सर्जरी कराने के लिए कुछ वक्त के लिए रेसलिंग से ब्रेक ले लिया है। यह बात तो पक्की है ओमेगा की वापसी के बाद उन्हें फैंस से काफी चीयर मिलने वाला है।संभव है कि WWE इस चीज़ का इस्तेमाल करके ओमेगा को वापसी के बाद बेबीफेस टर्न करा सकती है। देखा जाए तो मैट हार्डी वर्तमान समय में हील सुपरस्टार हैं इसलिए अगर ओमेगा बेबीफेस टर्न लेते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने के रास्ते खुल जाएंगे। अगर ओमेगा vs मैट हार्डी का मैच होता है तो यह बात तो पक्की है कि यह बेहतरीन मैच साबित हो सकता है।