WWE में 28 साल से काम कर रहे दिग्गज का बड़ा खुलासा, कॉन्ट्रैक्ट खत्म होते ही करेंगे करियर का अंत

Ujjaval
माइकल कोल का बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
माइकल कोल का बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

Michael Cole Reveals Retirement Plans: WWE में माइकल कोल (Michael Cole) पिछले 28 साल से काम कर रहे हैं। वो इतिहास के सबसे महान कमेंटेटर में से एक हैं। उन्हें 'वॉइस ऑफ WWE' भी कहा जाता है और यह अपने आप में ही एक बहुत बड़ा सम्मान है। माइकल कोल ने हाल ही में अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की और बताया कि मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के अंत के साथ उनके रिटायरमेंट की उम्र आ जाएगी।

Ad

लोगन पॉल के IMPAULSIVE पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले ही माइकल कोल नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने WWE के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट लंबा है और वो 8 सालों तक WWE के साथ रहेंगे। कोल ने बताया कि वो रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बैठकर विचार किया और वो अभी कुछ समय तक हैं। वो अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने तक रिटायरमेंट की उम्र तक आ जाएंगे और फिर उनके करियर का अंत हो जाएगा। उन्होंने कहा,

"पैसा चीजों का हिस्सा है लेकिन नई टीम का इसमें बड़ा किरदार है। जब मैं नई डील साइन करने गया था, तो मैं अपनी पत्नी के साथ बैठा। मैं अब 58 साल का हो चुका हूं। वो मुझे रिटायरमेंट की उम्र तक जाते हुए देखना चाहते हैं। हमने इस बारे में बात की थी कि मैं इससे बाहर आ सकता हूं, क्योंकि मैं बहुत सफर करता हूं और अन्य चीजें भी करता रहता हूं। उन्होंने कहा, 'आपके अंदर अभी क्षमता है। यह आपकी लिगेसी है। अगर आप उस तरह से चीजों का अंत नहीं करते हैं, जैसा आप चाहते थे, तो आपको अच्छा नहीं लगेगा।' वो इस बारे में बढ़िया सोच रही थीं। वो 100% तैयार थीं और मैं यहां थोड़े और समय के लिए हूं।"
youtube-cover
Ad

WWE Raw पर माइकल कोल इस समय पैट मैकेफी के साथ काम कर रहे हैं

माइकल कोल इस समय कमेंटेटर के तौर पर कंपनी के टॉप पर हैं और वो Raw ब्रांड का हिस्सा हैं। वो वहां पर पैट मैकेफी के साथ काम करते हैं। इसी बातचीत के दौरान कोल ने बताया कि उन्हें पैट के साथ काम करना बेहद पसंद है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा मैनेजमेंट द्वारा उनके काम की तारीफ भी की जाती है और वो अपनी पोजिशन का आनंद ले रहे हैं।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications