"The Undertaker का यह मैच मुझे हमेशा इमोशनल कर देता है" - WWE दिग्गज की बेटी ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

द अंडरटेकर WWE हॉल ऑफ फेम में जगह बना चुके हैं
द अंडरटेकर WWE हॉल ऑफ फेम में जगह बना चुके हैं

The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) अपने यादगार करियर के दौरान कई बेहतरीन मैचों और फिउड्स का हिस्सा रहे थे। खासकर, उनका किंग ऑफ द रिंग (King of the Ring) 1998 में मिक फोली (Mick Foley) के खिलाफ Hell in a Cell मैच काफी धमाकेदार रहा था और इस मुकाबले के बारे में आज भी चर्चा की जाती है। इस मैच में डैडमैन ने सेल के टॉप से मिक फोली को नीचे फेंक दिया था।

मिक फोली की बेटी नोएल ने हाल ही में इस मैच के बारे में बात करते हुए एक ट्वीट किया। नोएल ने दिल छू लेने वाला बयान देते हुए कहा कि वो जब भी इस मैच को देखती हैं तो इमोशनल हो जाती हैं। नोएल ने अपने ट्वीट में लिखा-

"आज मेरे पिता (मिक फोली) के Hell in a Cell मैच को 25 साल पूरे हो गए। मैं जब भी यह मैच देखती हूं, इमोशनल हो जाती हूं, लेकिन इस बारे में मुझे याद नहीं। मैं इस बात को लेकर शुक्रगुजार हूं कि इस मैच के बाद मेरे पिता खुद उठकर चल पाए थे। यह पल हमेशा याद रहेगा। लव यू डैड।"

द अंडरटेकर ने WWE में मिक फोली के खिलाफ हुए Hell in a Cell मैच को लेकर दिया बयान

द अंडरटेकर और मिक फोली ने हाल ही में उनके आइकॉनिक Hell in a Cell मैच के बारे में बात की। जब द अंडरटेकर ने सेल के टॉप से मिक फोली उर्फ मैनकाइंड को नीचे फेंक दिया था तो सभी हैरान रह गए थे। फिनोम भी यह सोचने पर मजबूर हो गए थे कि इतने ऊपर से गिरने के बाद मिक फोली अब जीवित हैं या नहीं।

द अंडरटेकर ने कहा-

"मैं ड्रामा नहीं करना चाहता हूं। और मैं ऐसा कई इंटरव्यू में कह चुका हूं। मैं खड़ा था और यह सोच रहा था कि आप (मैनकाइंड) अब जीवित हैं या नहीं। मैंने उसके पहले और बाद में रेसलिंग बिजनेस में काफी कुछ देखा था। लेकिन मैं अपने जीवन में कभी इतना नहीं डरा था।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now