Mick Foley: WWE दिग्गज मिक फोली (Mick Foley) ने हाल ही में खुलासा किया है कि अपने करियर के पीक पर रहने के दौरान उन्हें कितनी सैलरी मिलती थी। हार्डकोर लैजेंड ने अपना करियर WCW में शुरू किया था और फिर 1996 में वह WWE में आए थे। 1998 में फोली ने द अंडरटेकर (The Undertaker) के खिलाफ हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) में खतरनाक मैच लड़ा था। तीन बार के WWE चैंपियन फोली ने अपनी सैलरी के बारे में बातचीत की है। फोली ने बताया,"चार लाख डॉलर कमाना मेरे लिए बड़ी बात थी और मैं सोच रहा था कि यदि कुल सालों तक लगातार इतनी कमाई होती रही तो हमारे पास काफी पैसे हो जाएंगे। उस समय यह राशि काफी अधिक थी। आपको 10 साल तक इतनी कमाई करनी होती है, तब जाकर आप कह सकते हैं कि आप अच्छे हैं क्योंकि आपको टैक्स देना होता है और यात्रा पर भी पैसे खर्च होते हैं। मुझे पता है कि कई देश संघर्ष कर रहे हैं और 25 साल पहले इतने पैसे कमाने के बारे में सुनकर लोगों को अच्छा लगेगा।"WWE के साथ मिक फोली ने साइन किया है नया मर्चेंडाइज डीलमिक फोली को विश्वभर के लोग उनकी शर्ट और मास्क की वजह से याद रखेंगे और उनकी मर्चेंडाइज की बिक्री में कमी नहीं आई है। फोली ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने WWE के साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। उन्होंने कहा,"मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि 31 जुलाई के बाद क्यों मेरी मर्चेंडाइज प्रो रेसलिंग टीज पर उपलब्ध नहीं रहेगी। कंपनी के साथ मेरा कोई झगड़ा नहीं हुआ है। यह केवल इसलिए हुआ है क्योंकि मैंने WWE के साथ लैजेंड्स एग्रीमेंट डील साइन किया है। सोको सेल नवंबर में होने वाली है। पावरबॉम्ब पिज्जा के तहत चार फोली पिज्जा अब भी उपलब्ध हैं। 31 जुलाई तक आप अधिक से अधिक शर्ट ले सकते हैं।"Pro Wrestling Tees@PWTeesWhy Are Mick Foley T-Shirts Leaving #PWTees? Find Out Why Directly From Mick & Shop His Store Before 7/31: ProWrestlingTees.com/MickFoley@RealMickFoley #HardcoreLegend #Mankind #CactusJack #DudeLove11418Why Are Mick Foley T-Shirts Leaving #PWTees? Find Out Why Directly From Mick & Shop His Store Before 7/31: ProWrestlingTees.com/MickFoley@RealMickFoley #HardcoreLegend #Mankind #CactusJack #DudeLove https://t.co/zhUC4WjhgVभले ही फोली ने 2012 में आधिकारिक तौर पर रिंग को अलविदा कह दिया था लेकिन वह WWE में अक्सर नजर आते रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।