Cody Rhodes: WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोली (Mick Foley) का मानना है कि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को चैंपियनशिप जीतने के लिए बुक नहीं करना चाहिए क्योंकि उन्हें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ फिउड से काफी फायदा हो रहा है। बता दें, कोडी रोड्स रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) को हरा नहीं पाए थे।इसके बाद से ही कोडी रोड्स WWE में ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड में दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दो मैच हो चुके हैं लेकिन अभी कोडी WWE में बीस्ट के साथ दुश्मनी खत्म करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके साथ ही कोडी रोड्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर भी निगाहें टिकी हुई हैं लेकिन मिक फोली अभी उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं।Emmazing@EmmaKuziFinish to the match between Brock Lesnar vs The American Nightmare Cody RhodesNight of ChampionsJeddah Superdome - Saudi ArabiaMay 27th 2023WWE #WWENOC29327Finish to the match between Brock Lesnar vs The American Nightmare Cody RhodesNight of ChampionsJeddah Superdome - Saudi ArabiaMay 27th 2023WWE #WWENOC https://t.co/BME2ol5VWhमिक फोली ने Foley is Pod पर इस बारे में बात करते हुए कहा-"मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि टाइटल कोडी के पास नहीं जाना चाहिए, क्योंकि मुझे लगता है कि कोडी को ब्रॉक लैसनर के साथ जारी स्टोरीलाइन से काफी फायदा हो रहा है। एक ऐसा समय जरूर आएगा जब वो (कोडी रोड्स) टाइटल जीतने के हकदार बन जाएंगे, सभी को लगेगा कि वो चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं।"WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच कराना चाहती हैAtul Empire@FightsSportsFanBrock Lesnar is taking this guy too much pity. Dominik Mysterio slaps this guy around. #BrockLesnar #CodyRhodes #WWERaw61Brock Lesnar is taking this guy too much pity. Dominik Mysterio slaps this guy around. #BrockLesnar #CodyRhodes #WWERaw https://t.co/Su7vyodZLtकोडी रोड्स ने Backlash 2023 में ब्रॉक लैसनर को पिन करते हुए हराया था। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने Night of Champions में कोडी रोड्स को सबमिशन में जकड़कर उन्हें हराते हुए अपना बदला लिया था। अब कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को तीसरे मैच की भी चुनौती दे दी है।हालिया रिपोर्ट्स की माने तो WWE ने SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच तीसरा मैच कराने का मन बना लिया है। अफवाहों की माने तो इस मुकाबले में एक बड़ी शर्त भी जोड़ी जा सकती है। बता दें, ब्रॉक लैसनर इस वक्त ब्रेक पर हैं और उनकी अनुपस्थिति में कोडी रोड्स की इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ नोंक-झोंक देखने को मिली थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।