82 साल के महान रेसलर के निधन पर भावुक हुआ WWE दिग्गज, शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

adrian street death mick foley
WWE दिग्गज ने महान रेसलर के निधन पर शेयर किया भावुक पोस्ट

WWE: प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में ऐसे कई दिग्गज रहे हैं, जो अलग-अलग कारणों से फेमस बने थे। इन्हीं में से एक नाम एड्रियन स्ट्रीट (Adrian Street) का भी है, जो अनोखे कॉस्ट्यूम पहन कर एंट्री लेते थे। कुछ हफ्तों पहले ही उनका 82 साल की उम्र में निधन हुआ है और अब WWE दिग्गज मिक फोली (Mick Foley) ने उनके प्रति सांत्वना प्रकट की है।

मिक फोली ने स्ट्रीट को याद करते हुए एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा:

"पिछले हफ्ते रेसलिंग जगत ने एक महान रेसलर को खो दिया। एड्रियन स्ट्रीट की इन-रिंग एबिलिटी और क्राउड के साथ अच्छा तालमेल बैठाने की काबिलियत की कोई बराबरी नहीं कर सकता था। बैकस्टेज उनके बारे में बात की जाती थी कि वो बहुत तेजी के साथ अपने प्रतिद्वंदियों की रिंग में बुरी हालत कर देते थे।"

ऐसा कहा जाता है कि स्ट्रीट ने अपने करियर में 12 हजार से भी ज्यादा मैच लड़े। रिटायर होने के बाद उन्होंने रेसलिंग गीयर डिज़ाइन करने का काम शुरू किया। यहां तक कि मिक फोली के 'डूड लव' कैरेक्टर का कॉस्ट्यूम भी स्ट्रीट ने ही तैयार किया था।

WWE के बड़े स्टार्स ने Adrian Street ने निधन पर प्रतिक्रिया दी

एड्रियन स्ट्रीट के निधन का काफी लोगों पर गहरा असर पड़ा है कई बड़े WWE सुपरस्टार्स ने उनके निधन पर प्रतिक्रिया भी दी है। ड्रू मैकइंटायर ने भावुक अंदाज में स्ट्रीट को याद करते हुए लिखा:

"एड्रियन स्ट्रीट अपने समय के सबसे शानदार रेसलर्स में से एक रहे और वो रिंग में कभी हार नहीं मानते थे। मैं उनकी पत्नी, लिंडा, परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

WWE के मौजूदा चीफ कंटेन्ट ऑफिसर, ट्रिपल एच उनके अच्छे दोस्त रहे। उन्होंने महान रेसलर को याद करते हुए कहा:

"उनकी रेसलिंग रिंग में मौजूदगी हमेशा खास रहती थी और उनके रिंग में आक्रामक फाइटिंग स्टाइल ने रेसलिंग इंडस्ट्री को पूरी तरह बदल कर रख दिया था। मुझे उन्हें एक दोस्त कहने पर गर्व है। उम्मीद करता हूं कि उनकी पत्नी लिंडा, परिवार, दोस्त और फैंस इस दुखद खबर से जल्द उबर पाएंगे।"

दिग्गज ब्रिटिश रेसलर विलियम रीगल ने कहा:

"मैं अपने अच्छे दोस्त और एक बेहतरीन रेसलर एड्रियन स्ट्रीट के निधन से बहुत दुखी हूं। मैं स्ट्रीट के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।"

Quick Links