Roman Reigns: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस समय WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच की तैयारियों में व्यस्त हैं। उन्होंने 2023 मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीतने के बाद WrestleMania मेन इवेंट में जगह बनाई थी। अब इस बड़े मैच से पहले WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोली (Mick Foley) ने रोड्स के सपोर्ट में बयान दिया है।मिक फोली ने अपने पॉडकास्ट, Foley is Pod पर इस मैच के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि अगर मेनिया में कोडी रोड्स नए चैंपियन नहीं बने तो उन्हें बहुत निराशा होगी। उन्होंने कहा:"मुझे अगर टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला तो मैं निराश हो जाऊंगा। मैं यही सोच रहा हूं।"WWE@WWE.@WWERomanReigns tells @CodyRhodes what his father used to say about him... ‍#SmackDown72421139.@WWERomanReigns tells @CodyRhodes what his father used to say about him... 😮‍💨#SmackDown https://t.co/Rlq2hotefvअगर WrestleMania 39 में द अमेरिकन नाइटमेयर को चैंपियन बनना है तो उन्हें एक ऐसे सुपरस्टार को हराना होगा जिसने 930 दिनों से अधिक दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इसलिए Roman Reigns की चुनौती से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा।#)WWE Raw में Cody Rhodes और Roman Reigns ने कट किया जबरदस्त प्रोमोSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"A man without a family. A Roman with no more Reigns. A Chief without a Tribe!"@CodyRhodes predicts Roman Reigns' future. #WWERaw #WWE12439"A man without a family. A Roman with no more Reigns. A Chief without a Tribe!"@CodyRhodes predicts Roman Reigns' future. #WWERaw #WWE https://t.co/oYow4KfpOMपिछले करीब एक साल से रोमन रेंस पार्ट-टाइम शेड्यूल के मुताबिक काम करते आए हैं, इसलिए उन्हें केवल कुछ बड़े इवेंट्स में ही परफॉर्म करते देखा गया है। पिछले हफ्ते ऐलान किया गया था कि फैंस इस हफ्ते Raw में ट्राइबल चीफ को लाइव देख पाएंगे। Raw के मेन इवेंट में उन्होंने कोडी रोड्स के साथ एक शानदार प्रोमो कट किया था।दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर तंज़ कसे और इस बीच रोमन ने कहा कि रोड्स आज तक केवल भागने का काम करते आए हैं। ट्राइबल चीफ ने उन्हें सलाह दी कि वो ऐसा काम करें जिससे उनके पिता को उनपर गर्व हो, नहीं तो वो इस बार भी एक कायर की तरह भागते हुए दिखाई देंगे।दूसरी ओर कोडी रोड्स ने भी जबरदस्त अंदाज में जवाबी हमला करते हुए कहा कि पहले जे उसो, फिर जिमी उसो और सोलो सिकोआ भी उन्हें छोड़कर चले जाएंगे। वहीं पॉल हेमन दोबारा एडवोकेट बन चुके होंगे। इस तरह की बातें कर रोड्स काफी हद तक ट्राइबल चीफ पर मानसिक बढ़त बनाने में कामयाब रहे। वहीं सैगमेंट के अंत में सिकोआ ने रोड्स पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन द अमेरिकन नाइटमेयर ने मौका देखते ही पहले उनपर अटैक कर दिया। इस बीच रेंस ने आकर सिकोआ को रोका।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।