Stone Cold: हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पूर्व WWE चैंपियन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) एक बार फिर से इन-रिंग एक्शन में वापसी कर सकते हैं। इन रिपोर्ट्स के बीच उनके साथी मिक फोली (Mick Foley) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व WWE चैंपियन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को अब रिंग में वापसी नहीं करनी चाहिए।बता दें कि पूर्व WWE चैंपियन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 38 की नाईट 1 में वापसी की थी। इस दौरान उनका सामना केविन ओवेंस से हुआ था। ये 19 साल में उनका पहला मैच था। इस मैच में उन्हें जीत भी मिली थी। हालांकि, अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WrestleMania 39 के लिए रिंग में वापसी कर सकते हैं।मिक फोली ने पूर्व WWE चैंपियन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के इन-रिंग रिटर्न को लेकर कही बड़ी बातहाल ही में अपने शो Foley Is Pod में उनसे किसी ने पूछा था कि क्या पूर्व WWE चैंपियन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को एक बार फिर से किसी मैच के लिए वापसी करना चाहिए या नहीं। इसके जवाब में मिक फोली ने कहा था कि पिछले साल उनका फेयरवेल मैच काफी ज्यादा यादगार रहा था। ऐसे में उन्हें नहीं लगता है कि स्टोन कोल्ड को अब एक बार फिर से वापसी करनी चाहिए। View this post on Instagram Instagram Postपूर्व WWE चैंपियन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के रिटर्न को लेकर उन्होंने कहा,नहीं, मुझे नहीं लगता है कि उन्हें वापसी करनी चाहिए। वो अपने फेयरवेल मैच के वापसी कर चुके हैं। ये काफी शानदार था। वो मेरा उस नाईट का पसंदीदा मैच था। उन्होंने इस मैच में काफी अच्छा किया था, लोगों ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा।"इस स्टोरीलाइन को लेकर मिक ने कहा कि उन्होंने ओवेंस और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच स्टोरीलाइन को काफी ज्यादा पसंद किया है। उनके अनुसार यह परफेक्ट स्टोरीलाइन थी।Wrestle Ops@WrestleOpsA look back into the crazy unforgettable year of 2022:As @steveaustinBSR came out of retirement for one ‘final match’ at WrestleMania.And @FightOwensFight got to main event WM with his idol in Austin in a fun NHB match (Austin also took a concrete-floor bump).Surreal night.2405216A look back into the crazy unforgettable year of 2022:As @steveaustinBSR came out of retirement for one ‘final match’ at WrestleMania.And @FightOwensFight got to main event WM with his idol in Austin in a fun NHB match (Austin also took a concrete-floor bump).Surreal night. https://t.co/11z2KdQGVpउन्होंने आगे कहा कि वो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक को रिंग में देखना चाहते हैं। वो उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन अभी वो रोमन रेंस और द रॉक के बीच स्टोरीलाइन देखना पसंद करेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।