Bray Wyatt: WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) वापसी के बाद दुनिया भर के फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उनके प्रोमो हर बार दिलचस्प साबित हो रहे हैं और अब दिग्गज रेसलर मिक फोली (Mick Foley) ने उनके प्रोमोज़ की तारीफ की है। आपको याद दिला दें कि वायट ने Extreme Rules 2022 में WWE में वापसी की और फैंस के मन में सवाल था कि आखिर रिटर्न के बाद ब्रे वायट का पहला प्रतिद्वंदी कौन बनेगा।अब Foley is Pod पर मिक फोली ने मौजूदा रोस्टर के कई सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई, जिनमें से वायट भी एक हैं। 57 वर्षीय दिग्गज ने कहा:"मैं ब्रे वायट से भिड़ना चाहूंगा और उम्मीद करता हूं कि उनके साथ मेरे प्रोमोज़ बहुत दिलचस्प रहेंगे। मुझे ऐसे रेसलर्स के साथ काम करना हमेशा से पसंद रहा है, जिनका स्टाइल मुझसे बिल्कुल अलग हो।"Foley Is Pod@FoleyIsPodStill stuffed from your #Thanksgiving dinner? No problem! Sit back and enjoy our very 1st #AskMickAnything Available at 6am ET wherever you find your podcasts & on YouTube! FoleyOnYouTube.com186Still stuffed from your #Thanksgiving dinner? No problem! Sit back and enjoy our very 1st #AskMickAnything Available at 6am ET wherever you find your podcasts & on YouTube! FoleyOnYouTube.com https://t.co/lKE2fa4Ohdद फीन्ड vs मैनकाइंड मैच WWE यूनिवर्स के लिए एक ड्रीम मुकाबला होता, लेकिन फोली को अपने करियर में कई गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा था। इसलिए उनके लिए इन-रिंग रिटर्न करना संभव नहीं है।WWE में एक बार द फीन्ड ने मिक फोली पर अटैक किया था2019 में द फीन्ड कैरेक्टर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के लिए बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। उनका किरदार बहुत डरावना था, इसके बावजूद कंपनी उन्हें सबसे बहुचर्चित सुपरस्टार्स में से एक बनाने में सफल रही थी। द फीन्ड कैरेक्टर में रहते ब्रे वायट अक्सर Raw में दिग्गजों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए दिखाई देते थे। इस दौरान कर्ट एंगल और जैरी लॉलर जैसे दिग्गज उनका शिकार बने थे।Scott Fishman@smFISHMANMick Foley...Kurt Angle...The Fiend is turning into a Legend killer. https://t.co/y3yuqodmE8 #WWE #Raw10822Mick Foley...Kurt Angle...The Fiend is turning into a Legend killer. https://t.co/y3yuqodmE8 #WWE #Rawउस साल जुलाई में मिक फोली ने Raw में अपीयरेंस दिया था, लेकिन उस इवेंट में फीन्ड का शिकार बन बैठे थे। उन्होंने मैंडिबल क्लॉ मूव लगाया, जो एक समय पर मिक फोली का सिग्नेचर मूव हुआ करता था। दुर्भाग्यवश 57 वर्षीय दिग्गज की चोटों के कारण शायद फैंस को उनका द फीन्ड के साथ मैच कभी देखने को नहीं मिल पाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।