WWE में 2 दिग्गजों के बीच जल्द होगा धमाकेदार मुकाबला, सोशल मीडिया के जरिए दिए बड़े संकेत?

Pankaj
WWE दिग्गजों को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE दिग्गजों को लेकर बड़ी खबर सामने आई

Mickie James: पूर्व WWE सुपरस्टार मिकी जेम्स (Mickie James) ने हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के साथ एक अंतिम मैच टीज कर दिया। इन दोनों की राइवलरी के बारे में सभी को पता होगा। अगर कभी भी दो दिग्गज विमेंस के बीच मैच की बात होगी तो फिर सबसे पहले इन दोनों का ही नाम आएगा।

मिकी जेम्स और ट्रिश स्ट्रेटस ने लगभग एक ही समय पर WWE में डेब्यू किया था। WrestleMania 22 के टाइम पर इन दोनों की राइवलरी शानदार रही थी। जेम्स ने ट्रिश को हराकर पहली बार विमेंस टाइटल जीता था।

क्या WWE रिंग में एक बार फिर मिकी जेम्स और ट्रिश स्ट्रेटस का जलवा दिखेगा?

हाल ही में फैन ने मिकी और ट्रिश के बीच एक अंतिम मैच को लेकर बात कही थी। ट्रिश ने इस पर जवाब लिखा था। बाद में मिकी ने 'Anytime. Anywhere' लिखा। इसके जरिए उन्होंने संकेत दे दिए कि आगे जाकर ये मुकाबला हो सकता है।

हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश ने रिंग में वापसी की बात कही थी। ट्रिश ने SummerSlam 2019 में अपना अंतिम मैच लड़ा था। शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ये शो ट्रिश के होमटाउन कनाडा में हुआ था।

इसके बाद से WWE टीवी पर लाइव ट्रिश नज़र नहीं आईं। कुछ समय पहले कनाडा में हुए लाइव इवेंट में वो जरूर दिखी थीं।

पिछले साल WWE ने कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज किया था। लिस्ट में मिकी जेम्स का नाम भी था। मिकी को बहुत बड़ा झटका लगा था। उन्हें खुद भरोसा नहीं हो रहा था। पिछले महीने मिकी ने एक दुखद खबर दी थी। एक कार एक्सीडेंट में जेम्स के भाई और भतीजी की मौत हो गई थी। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ये बात अपने फैंस को बताई थी।

अब देखना होगा कि ट्रिश और मिकी के बीच WWE रिंग में मैच होगा या नहीं। वैसे बिजनेस के लिहाज से ये मुकाबला बहुत ही तगड़ा होगा। फ्यूचर में WWE द्वारा इस मैच पर जरूर विचार किया जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment