Natalya Attacks Fan Ringside: WWE दिग्गज नटालिया (Natalya) हाल ही में काफी चर्चा का विषय रही हैं। वो WWE के बाहर भी रेसलिंग करती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने NWA के एक शो में हिस्सा लिया था। वो शो में अपने मैच या उसके नतीजे के लिए नहीं, बल्कि एक अन्य कारण के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं। उन्होंने एक फैन पर अटैक कर दिया।
नटालिया ने NWA Crockett Cup 2025 इवेंट में हिस्सा लिया था। इस शो में उनका सामना केंजी पेज से देखने को मिला था। दोनों के बीच NWA विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए यह मैच हुआ था। इसमें उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। नटालिया ने रिंगसाइड पर एक फैन को कंफ्रंट किया और उसपर थप्पड़ जड़ दिया।
WWE दिग्गज ने इसके बाद भी फैन पर हमला करने का पूरा प्रयास किया। इसी बीच सिक्योरिटी ने उन्हें रोक दिया। यह काफी हैरान करने वाली चीज थी। अमूमन रेसलर्स अपने फैंस पर हाथ नहीं उठाते हैं। हालांकि, फैन ने जरूर नटालिया को कुछ ऐसा बोला होगा, जो उन्हें पसंद नहीं आया और वो अपने गुस्से को नहीं रोक पाईं।
आप नीचे नटालिया के अटैक से जुड़ी वायरल वीडियो देख सकते हैं:
WWE में नटालिया ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
नटालिया ने WWE में अपना आखिरी मैच एक महीने पहले लड़ा था। उन्होंने 11 अप्रैल 2025 के SmackDown के एपिसोड में हिस्सा लिया था। वो टैग टीम गौंटलेट मैच में नजर आई थीं, जहां उन्होंने मैक्सिन डूप्री के साथ बतौर टैग टीम काम किया था। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच मिला।
इस मुकाबले में नटालिया और उनकी पार्टनर को सफलता नहीं मिली। आपको बता दें कि बेली और लायरा वैल्किरिया ने यह मैच जीता था। इसके बाद से ही नटालिया ने WWE रिंग में कोई मैच नहीं लड़ा है। उन्हें अब कंपनी द्वारा उतने ज्यादा मौके नहीं दिए जा रहे हैं, जो एक निराशाजनक चीज है। WWE को उनके अनुभव का उपयोग करके नए रेसलर्स को आगे लाना चाहिए।