WWE: WWE हो या दुनिया का कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशन, वहां रेसलर्स को रिंग में परफॉर्म करने के लिए अपनी बॉडी को दांव पर लगाना होता है। इसलिए कई बार रेसलर्स को बहुत कम उम्र में रिटायर होना पड़ता है। अब दिग्गज चैंपियन रेसलर नटालिया (Natalya) ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।Toronto Sun को दिए एक हालिया इंटरव्यू में नटालिया ने बताया कि वो कब और कहां रिटायर होना चाहेंगी। उन्होंने कहा:"मैं नहीं जानती कि मेरी रिटायरमेंट कब होगी और मेरा अभी रिटायर होने का कोई मन नहीं है, लेकिन मैं वो जगह बता सकती हूं, जहां मैं रिटायर होना चाहूंगी। मैं अपने जन्मस्थान कैलगरी में अपना आखिरी मैच लड़ना चाहती हूं। जब वो दिन आएगा, तब मैं अपने रेसलिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा कहना चाहूंगी। मैं अपने करियर का अंत इसी जगह पर करना चाहती हूं।"AJ Death 💀@AJPratham12The best move Natalya could use is retirement........ twitter.com/bearbyharts/st…Hollywood Bear⭐️ Natties #1 stan@bearbyhartsMoves I think Natalya should add to her move set! (Idea from Nattiebyhell on insta)48126Moves I think Natalya should add to her move set! (Idea from Nattiebyhell on insta) https://t.co/GH8kds7Q2OThe best move Natalya could use is retirement........ twitter.com/bearbyharts/st…अपने करियर में नटालिया ने ढेरों उपलब्धियां की, जिनमें डीवाज़ चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस टाइटल और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत भी शामिल रही। इसके अलावा भी वो अपने करियर में कई ऐतिहासिक लम्हों का हिस्सा रहीं।रेसलिंग दिग्गज के अनुसार Natalya को सही से बुक नहीं कर रही WWEनटालिया, हार्ट फैमिली से संबंध रखती हैं। इसके बावजूद उन्हें पिछले कुछ हफ्तों में एक दिग्गज के रूप में पेश नहीं किया गया है। अब Keepin' it 100 पॉडकास्ट पर नटालिया की बुकिंग पर रेसलिंग दिग्गज कॉनन ने सवाल उठाते हुए कहा:"जब नटालिया का उनके मैच से पूर्व इंटरव्यू लिया जा रहा था, तब मुझे लगा कि वो खुद पर संदेह कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'मैं देखना चाहती हूं कि क्या मैं अब भी टॉप पर पहुंच सकती हूं।' मुझे लगा कि वो रिया रिप्ली को कड़ी टक्कर देंगी, लेकिन वो हार गईं। मगर लोगों का कहना था कि नटालिया अब भी टॉप पर पहुंच सकती हैं, लेकिन रिप्ली ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था। मुझे लगता है कि उन्हें इससे बेहतर तरीके से बुक किया जाना चाहिए, लेकिन उन्हें हर बार खराब तरीके से पेश किया जा रहा है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।