WWE दिग्गज मिक फोली (Mick Foley) असल में जेलिना वेगा के मुकाबले को कैंसिल करने की वजह से खुश नहीं है। दरअसल, स्मैकडाउन (SmackDown) के अंतिम एपिसोड का आयोजन मैडिसन स्क्वायर गार्डन में देखने को मिला था। WWE ने इस एपिसोड को काफी हाइप किया था और सही मायने में यह रोचक साबित हुआ था। इस एपिसोड में जेलिना वेगा का मैच होने वाला था लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया।WWE दिग्गज ने जेलिना वेगा के मैच को SmackDown से हटाने पर नाराजगी जताईन्यू यॉर्क में आयोजित हुए SmackDown के इस एपिसोड में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, ऐज, सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच जैसे बड़े स्टार्स मौजूद थे। समय की कमी के कारण WWE ने विमेंस का टैग टीम मैच हटा दिया, जिसमें जेलिना वेगा मौजूद थीं। प्रशंसक इस बात से खुश दिखाई नहीं दिए और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई।For you, always. No matter what. I love you dad. I hope I make you proud. pic.twitter.com/5ohrWF5Uqj— 𝕿𝖍𝖊𝖆 𝕿𝖗𝖎𝖓𝖎𝖉𝖆𝖉 (@TheaTrinidad) September 11, 2021फैंस यह बात जानते थे कि दो दशक पहले जेलिना वेगा के पिता 9/11 के हमले में इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। वेगा के लिए यह दिन अहम था और उन्हें अंतिम समय पर हटा दिया जाना प्रशंसकों को पसंद नहीं आया। इसपर फोली भी थोड़ा गुस्सा दिखाई दिए और उन्होंने ट्विटर पर इस विषय में बात की।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"तो जेलिना वेगा का मैच टाइम की वजह से मैडिसन स्क्वायर गार्डन से 9/11 की शाम को निकाल दिया गया? मुझे इससे दुख पहुंचा है। सिर्फ मैं सोच ही सकता हूँ कि जेलिना को कैसा लगा होगा। मजबूत रहो, मेरी दोस्त।"यह रहा मिक फोली का ट्वीट:So @TheaTrinidad’s match was cut for time at @TheGarden on the eve of 9/11?That hurts ME - I can only imagine how Thea felt. Stay strong, my friend. https://t.co/CYZWWoqRAP— Mick Foley (@RealMickFoley) September 12, 2021जेलिना वेगा असल में कार्मेला के साथ टीम बनाकर लिव मॉर्गन और टोनी स्टॉर्म के खिलाफ मैच लड़ने वाली थीं। बाद में उनके साथ मैच का हिस्सा बनने वाली अन्य विमेंस स्टार्स ने भी अपनी निराशा जताई। आपको बता दें कि जेलिना वेगा को पिछले साल WWE ने रिलीज कर दिया था।उन्होंने लगभग दो महीनों पहले ही वापसी की। इसके बाद से जेलिना ने 8 मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्हें अब तक कोई भी जीत नहीं मिली है। हालांकि, प्रशंसकों को बतौर हील उनका काम काफी पसंद आता है। इसी वजह से हमेशा ही उनकी तारीफ देखने को मिलती है।