Saraya: AEW फुल गियर (Full Gear) 2022 में पेज (Paige) का इन-रिंग रिटर्न देखने को मिला। वो AEW में अपने असली नाम सराया (Saraya) से लड़ रही हैं। उनका मुकाबला डॉक्टर ब्रिट बेकर (Doctor Britt Baker) से देखने को मिला था और इस मुकाबले में उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने 4 साल 10 महीनों बाद रिंग में वापसी की और वो अपनी जीत पर काफी भावुक हो गईं।पूर्व WWE सुपरस्टार सराया ने सालों बाद किया इन-रिंग रिटर्नSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Welcome back to action, @Saraya #AEWFullGear #AEW3710Welcome back to action, @Saraya 💪#AEWFullGear #AEW https://t.co/lRn4avH8B3पेज (सराया) का रेसलिंग करियर काफी छोटा रहा है। उन्हें WWE डेब्यू पर ही चैंपियन बनने का मौका मिल गया था और इसके बाद उन्हें प्रमोशन की सबसे अहम स्टार्स में गिना जाने लगा। हालांकि, चोटिल होने के कारण वो काफी समय तक एक्शन से दूर रहीं। उन्होंने WWE में 2017 के अंत में अपना शानदार रिटर्न किया था और लग रहा था कि वो पहले जैसा काम करेंगी।वो अपने साथ मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल को साथियों के रूप में लेकर आई थीं। हालांकि, उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। 27 दिसंबर 2017 को एक लाइव इवेंट में साशा बैंक्स की एक किक द्वारा पेज चोटिल हो गई थीं। उन्हें गर्दन में बहुत खतरनाक चोट लग गई थी और इसके बाद उन्होंने महीनों तक मैच नहीं लड़ा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_2018 2022.She's back & this is her house! #AEWFullGear #AEW @Saraya139232018 ➡️ 2022.She's back & this is her house! #AEWFullGear #AEW @Saraya https://t.co/Ek9OVQXptqWrestleMania 34 के बाद Raw के एपिसोड में दिग्गज विमेंस स्टार पेज ने अपने इन-रिंग रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वो नॉन-रोल्स में नज़र आने लगीं लेकिन 2022 में अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्होंने WWE के साथ रीसाइन नहीं किया। 21 सितंबर 2022 को AEW में उन्होंने डेब्यू किया और इसके बाद से वो ब्रिट बेकर के साथ दुश्मनी में थीं।Full Gear में आखिर ब्रिट बेकर और सराया का मैच हुआ। सालों बाद सराया को इन-रिंग एक्शन में देखना खास था। मैच के दौरान उन्होंने काफी संघर्ष किया और बेकर ने लगातार डॉमिनेट किया। हालांकि, सराया के पास जबरदस्त अनुभव है और उन्होंने मैच के दौरान इसी का इस्तेमाल किया।उन्होंने फैंस को पुराने दिनों की याद दिलाई। अंत में उन्होंने अपना फिनिशर रैमपेज लगाकर ब्रिट को पिन किया और जीत हासिल की। 1789 दिनों बाद सराया का रिंग में कोई मैच देखने को मिला और यहां पर उन्होंने जीत हासिल की। मैच के बाद वो काफी ज्यादा भावुक नज़र आईं और सेलिब्रेट किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Congratulations, @Saraya. #AEWFullGear #AEW5718Congratulations, @Saraya. 👏👏#AEWFullGear #AEW https://t.co/TC1QWyHYjIWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।