"वो मैच के लिए आ सकते थे"- WWE दिग्गज ने Roman Reigns के दिग्गज के खिलाफ ड्रीम मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच फैंस काफी समय से देखना चाहते हैं
WWE दिग्गज पॉल हेमन ने ड्रीम मैच को लेकर बड़ा बयान दिया

Roman Reigns & The Rock: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में कहा कि द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच 15 मिनट का एक क्लासिक मैच रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में हो सकता था। बता दें कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपना टाइटल कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ WrestleMania में डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे।

कोडी रोड्स ने मेंस Royal Rumble 2023 मैच जीतने के बाद रोमन रेंस को टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया था। इस मैच से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रोमन रेंस, द रॉक के खिलाफ WrestleMania 39 में नज़र आ सकते हैं। हाल ही में पॉल हेमन Jimmy Traina के SI Media पॉडकास्ट में नज़र आए थे। यहां उन्होंने बताया कि द रॉक WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ बिना ट्रेनिंग के भी एक क्लासिक मैच लड़ सकते थे। उन्होंने रोमन के दिग्गज के खिलाफ ड्रीम मैच को लेकर कहा,

"क्या ड्वेन जॉनसन वापस आ सकते थे और इस साल WrestleMania में रोमन रेंस के साथ एक 15 मिनट के मैच का हिस्सा बन सकते थे? मुझे यकीन है कि वह ऐसा कर सकते थे। उनके रिंग के नॉलेज के आधार पर मैं इस बात को कह रहा हूं। वो हमेशा से ही खुद को एक बड़ा स्टार मनाते थे और इसी मानसिकता ने उन्हें एक बड़ा स्टार बना दिया। द रॉक इस मैच के लिए आ सकते थे और एक 15 मिनट के क्लासिक मैच का हिस्सा बन सकते थे।"

youtube-cover

WWE फैंस के लिए Roman Reigns vs The Rock मैच बेहद यादगार रह सकता था

WWE फैंस कई सालों से रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं। रोमन रेंस इस समय के सबसे बड़े स्टार के रूप में देखे जाते हैं और द रॉक ने भी अपने करियर में एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। वो प्रो-रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं और उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। ऐसे में दोनों का ड्रीम मैच जरूर यादगार रहता।

Roman Reigns doing a Dusty Rhodes impression is the last thing I was expecting him to do 😭😂 #smackdown https://t.co/1fK6vxOMql

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment