WWE दिग्गज और Roman Reigns के स्पेशल काउंसिल ने AEW Superstar के बड़े बयान पर शानदार तरीके से दिया जवाब

Ujjaval
AEW दिग्गज को पॉल हेमन ने दिया जवाब
AEW दिग्गज को पॉल हेमन ने दिया जवाब

Paul Heyman: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) को रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े नामों में गिना जाएगा। वो इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन के साथ नज़र आते हैं। हाल ही में उन्होंने रेसलिंग दिग्गज और मौजूदा AEW कमेंटेटर टैज़ (Taz) को जबरदस्त जवाब दिया है।

WWE दिग्गज Paul Heyman ने AEW कमेंटेटर को लेकर दिया बड़ा बयान

टैज़ असल में हेमन की ECW कंपनी में काम कर चुके हैं। उनका कैरेक्टर बहुत खतरनाक था और इसी वजह से कई लोग उनसे डरते थे। टैज़ ने हाल ही में बताया कि उनका इस तरह का कैरेक्टर पॉल हेमन के कारण है। इसपर दिग्गज ने भी जवाब दिया। टैज़ असल में WWE के विरोधी प्रमोशन AEW का हिस्सा हैं और वो यहां पर बतौर कमेंटेटर नज़र आते हैं।

हाल ही में उन्होंने एक फैन के ट्वीट का जवाब दिया। फैन ने उन्हें सीरियस रहने के बारे में कहा और दिग्गज को 2023 की शुरुआत पर शुभकामनाएं दी। ECW दिग्गज ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि वो उतने ज्यादा सीरियस या खतरनाक नहीं हैं। उनका कहना था कि पॉल हेमन की कंपनी ECW में काम करते हुए उन्हें उस तरह के कैरेक्टर में दिखाया जाता था।

इस चीज़ पर ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन की नज़र गई। उन्होंने कहा कि वो चीज़ों को उस तरह से लिखते हैं, कि वो चीज़े हमेशा लोगों के दिमाग में छप जाती है। उन्होंने कहा,

"मेरे द्वारा बुक की गई चीज़ सिर्फ एक साधारण पेंसिल से नहीं लिखी गई थी, बल्कि मैं एक परमानेंट मार्कर से चीज़ें लिखता हूँ।

यह रहा पॉल हेमन का ट्वीट:

पॉल हेमन यहां बताना चाहते हैं कि वो जिस भी कैरेक्टर को तैयार करते हैं, वो हमेशा यादगार रहता है। साथ ही कैरेक्टर को निभाने वाले व्यक्ति का स्वभाव भी उसी तरह का हो जाता है। उन्होंने ऐसा लिखते हुए AEW कमेंटेटर और दिग्गज रेसलर को जबरदस्त जवाब दिया है। पॉल ने कुछ उसी तरह रोमन रेंस के कैरेक्टर को भी तैयार किया है। लोगों को लगता है कि रोमन असल जीवन में भी वैसे ही हैं और इससे पता चलता है कि हेमन में किस तरह का टैलेंट है।

Walking into 2023 like 😏Roman Reigns and Paul Heyman to dominate again!! No doubt https://t.co/qYtiXrtuuP

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment