WWE SmackDown में Roman Reigns को लेकर बोले गए झूठ से उठा पर्दा, Hall of Famer ने ट्राइबल चीफ की जगह खुद लिया बहुत बड़ा फैसला

Ujjaval
WWE SmackDown में रोमन रेंस को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
WWE SmackDown में रोमन रेंस को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Roman Reigns: WWE SmackDown के एपिसोड में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ड्राफ्ट देखने को मिला था और रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस प्रक्रिया से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया था। इस हफ्ते SmackDown में वाइजमैन ने बताया कि ट्राइबल चीफ से उनकी WrestleMania के बाद से बात नहीं हुई है।

बैकस्टेज निक एल्डिस ने पॉल हेमन से मुलाकात की। इसी बीच हेमन ने बताया कि उन्होंने निक एल्डिस से Backlash में होने वाले टैग टीम मैच को कैंसिल करने की मांग की थी लेकिन निक ने कोई जवाब नहीं दिया। एल्डिस ने हेमन की रिक्वेस्ट को अस्वीकार किया। पॉल ने बताया कि अगर रैंडी और केविन की हालत खराब होती है, तो उसके जिम्मेदार वो नहीं होंगे।

निक एल्डिस ने पूछा कि यह फैसला ट्राइबल चीफ का होगा। पॉल हेमन ने इसके बाद कुछ ऐसा बताया, जो फैंस के लिए शॉकिंग रहा। हेमन ने खुलासा किया कि WrestleMania XL के बाद उनकी रोमन रेंस से किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है। यह बात सुनकर निक एल्डिस और फैंस के में सवाल उठने लगे।

SmackDown जनरल मैनेजर निक ने पूछा कि अगर पॉल हेमन की रोमन रेंस से बात नहीं हुई है, तो फिर ट्राइबल चीफ ने WWE ड्राफ्ट 2024 से नाम वापस लेने का फैसला कैसे किया था। इसके जवाब में हेमन ने बताया कि रेंस नहीं, बल्कि उन्होंने यह फैसला किया था। वाइजमैन ने कहा कि उन्होंने झूठ इसलिए बोला था क्योंकि वो ब्लडलाइन में चल रही उथल-पुथल को सही तरह से हैंडल कर पाएं। रोमन को लेकर यह हैरान करने वाली बात सामने आई है।

WWE SmackDown में पॉल हेमन ने रोमन रेंस की वापसी की मांग पर दी प्रतिक्रिया

WWE SmackDown में निक एल्डिस ने पॉल हेमन को R-KO सैगमेंट का हिस्सा बनने के लिए कहा। बाद में पॉल हेमन ने इस टॉक शो में एंट्री की। इसी बीच एक मौके पर फैंस ने 'We Want Roman' की चैंट्स लगानी शुरू की। इसके बाद पॉल हेमन ने फैंस को जवाब देते हुए बताया कि वो भी ट्राइबल चीफ को वापस देखना चाहते हैं। साफ तौर पर हेमन चीज़ों को हैंडल करने में संघर्ष कर रहे हैं और अब रोमन आकर ही चीज़ों को सही कर पाएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now