Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस समय बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा है। इसी बीच ब्रॉक लैसनर के पूर्व मैनेजर पॉल हेमन (Paul Heyman) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन शुरू होने के बाद उनको लेकर द बीस्ट की राय पूरी तरह से बदल गई थी।बता दें कि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले Crown Jewel 2022 में एक-दूसरे का सामना करने वाले हैं। ये दूसरी बार होगा, जब ये दोनों स्टार्स एक-दूसरे का सामना सिंगल्स मैच में करेंगे। इससे पहले ये दोनों स्टार्स Royal Rumble 2022 में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। हालांकि उस मैच में ब्रॉक लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि मैच में रोमन रेंस ने उन पर हमला कर दिया था।WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को लेकर बदली है ब्रॉक लैसनर की रायहाल में ही ब्रॉक लैसनर के पूर्व मैनेजर पॉल हेमन ने कोरी ग्रेव्स के पॉडकास्ट After The Bell Podcast में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया ब्रॉक लैसनर पहले बॉबी लैश्ले से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं थे लेकिन अब वो उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बॉबी लैश्ले उन लोगों में से हैं, जिनके पास ब्रॉक लैसनर का नंबर हो सकता है। ये बहुत ज्यादा दिलचस्प है। ब्रॉक लैसनर कभी भी बॉबी लैश्ले के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचते थ, लेकिन जितने समय से मैं उन्हें जानता हूं, मुझे लगता है कि वो अब बॉबी लैश्ले से काफी ज्यादा प्रभावित है।"Alberto Domingo@AlbertoD_PWEl opener de #WWECrownJewel será una lucha de titanes.#BrockLesnar hizo su aparición sorpresiva en #WWERaw para costarle el título a #BobbyLashley.Brock cumplirá con una gran victoria sobre Lashley que viene en una racha negativa. Ambos perdieron en 2021 su combateEl opener de #WWECrownJewel será una lucha de titanes.🎓#BrockLesnar hizo su aparición sorpresiva en #WWERaw para costarle el título a #BobbyLashley.💰Brock cumplirá con una gran victoria sobre Lashley que viene en una racha negativa. ✖️Ambos perdieron en 2021 su combate https://t.co/o1M0BtAncjगौरतलब है कि ये दोनों ही स्टार्स लैश्ले Crown Jewel 2022 एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा WWE ने अभी तक इस स्टोरीलाइन को बहुत शानदार तरीके से बुक किया है।Anurag Goyal@AnuragG97516689Dear @BrockLesnar you have to push very hard tomorrow at #WWECrownJewel or you will be considered overrated amongst your die hard fans also..you have to hit boby hard for 15 minutes to have a impact. You badly need beastly performance #WWE #BrockLesnar #WrestleMania #UFC284 #UFCDear @BrockLesnar you have to push very hard tomorrow at #WWECrownJewel or you will be considered overrated amongst your die hard fans also..you have to hit boby hard for 15 minutes to have a impact. You badly need beastly performance #WWE #BrockLesnar #WrestleMania #UFC284 #UFC https://t.co/C2AjksaJtJदोनों सुपरस्टार्स के बीच कुछ ही घंटों बाद मुकाबला शुरू होने वाला है और देखना होगा कि आखिर बीस्ट और द ऑल-माइटी में से किसकी जीत होती है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।