WWE में Roman Reigns vs Cody Rhodes के संभावित मैच को लेकर दिग्गज ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार्स कोडी रोड्स और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स कोडी रोड्स और रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच संभावित मैच को लेकर अपनी राय दी है। ब्रायन के (Brian Kae) के साथ हालिया इंटरव्यू के दौरान जब हेमन से पूछा गया कि क्या कोडी रोड्स के इंजरी की वजह से इस साल मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में जगह नहीं बनाने के कारण ब्लडलाइन कैंप ने चैन की सांस ली है।

इसके जवाब में पॉल हेमन ने कहा कि रोमन रेंस WWE में कोडी रोड्स का सामना करना पसंद करते और हेमन ने दावा किया कि रोमन इस मैच के दौरान कोडी का बुरा हाल कर देते। इसके साथ ही हेमन ने कोडी रोड्स को रोमन रेंस के लिए बेहतरीन प्रतिदंद्वी बताया।

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स पहले रोमन रेंस की तारीफ कर चुके हैं

कोडी रोड्स का WWE में वापसी के बाद अभी तक रोमन रेंस से आमना-सामना नहीं हुआ है। याद दिला दें, कोडी रोड्स ने वापसी के बाद रोमन रेंस के पूर्व पार्टनर सैथ रॉलिंस के साथ फिउड की शुरुआत की थी। वहीं, कोडी रोड्स एक इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस को लेकर खुलकर बात कर चुके हैं। Sports Illustrated को दिए हालिया इंटरव्यू में कोडी रोड्स ने कहा-

"रोमन रेंस और मेरा अभी तक आमना-सामना नहीं हो पाया है। हमदोनों ने अभी तक रिंग शेयर नहीं किया है। मैं जानता हूं कि वो कितने शानदार हैं और जब आप उन्हें नजदीक से देखेंगे तो वो ज्यादा बेहतर लगेंगे। इसलिए मेरे द्वारा चुना गया रास्ता आसान नहीं है। लेकिन मैं जानता हूं कि मैं यह कर सकता हूं।"

कोडी रोड्स ने WWE चैंपियनशिप होल्ड करने के लिए भी रोमन रेंस की तारीफ की और उन्होंने यह बात मानी कि यह इस वक्त इंडस्ट्री में मौजूद सबसे बड़ा टाइटल है। बता दें, कोडी रोड्स ने अपना आखिरी मैच इस साल Hell in a Cell में लड़ा था। कोडी का बुरी तरह चोटिल होने के बाद भी इस मैच में कम्पीट करना तारीफ के योग्य है और वो इस मैच में सैथ रॉलिंस को हराने में भी कामयाब रहे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now