Goldberg: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) और पॉल हेमन (Paul Heyman) ऑफ-स्क्रीन एक-दूसरे के काफी करीब हैं। हाल ही में यह खुलासा हुआ कि पॉल हेमन ने गोल्डबर्ग के रिटायरमेंट मैच के लिए आईडिया दिया था। बता दें, गोल्डबर्ग का साल 2022 के अंत में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था और कंपनी ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं कराने का फैसला किया था।
गोल्डबर्ग ने हाल ही में दावा किया कि WWE ने वादा करने के बावजूद उनका रिटायरमेंट मैच नहीं कराया। बता दें, गोल्डबर्ग को WWE में लड़े अपने आखिरी मैच में रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। Ringside News ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल पॉल हेमन ने गोल्डबर्ग के लिए फेयरवेल एंगल का आईडिया दिया था। इस रिपोर्ट में बताया गया-
"पॉल हेमन ने गोल्डबर्ग को लेकर रिटायरमेंट स्टोरी का आईडिया दिया था। ऐसा लग रहा है कि दूसरी चीज़ों पर ध्यान बंट जाने की वजह से इस आईडिया को ड्रॉप कर दिया गया। गोल्डबर्ग के रिटायरमेंट को लेकर पॉल हेमन का आईडिया विंस मैकमैहन को भी काफी पसंद आया था। हालांकि, विंस के विवादों में फंसने के बाद दोबारा इसका जिक्र नहीं किया गया।"
WWE में गोल्डबर्ग की विंस मैकमैहन के साथ रिटायरमेंट मैच को लेकर बात हो चुकी थी
93.7 The Ticket के एडम करीकर को दिए इंटरव्यू में गोल्डबर्ग ने खुलासा किया कि उनकी WWE में रिटायरमेंट मैच को लेकर विंस मैकमैहन के साथ बातचीत हो चुकी थी। गोल्डबर्ग ने कहा-
"जब कोई मुझे कहता है तो मैं फाइट करने की कोशिश करता हूं। मुझे चीज़ें अपने हिसाब से करना पसंद है और मैं खुद के बनाए रास्ते पर चलता हूं। मैं कोरोना होने के 3 हफ्ते बाद ही रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो गया था।"
ऐसा लग रहा है कि गोल्डबर्ग Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में घटित हुई चीज़ों से खुश नहीं थे। यही नहीं, गोल्डबर्ग Elimination Chamber में रोमन रेंस के खिलाफ शायद इसलिए हारने के लिए तैयार हो गए थे क्योंकि उन्हें लगा था कि WWE उनके लिए रिटायरमेंट मैच बुक करेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।