Paul Heyman & Cody Rhodes: WWE रॉ (Raw) में पिछले हफ्ते पॉल हेमन (Paul Heyman) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का शानदार सैगमेंट देखने को मिला था। फैंस को यह सैगमेंट बहुत पसंद आया था और यहां से WWE ने रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत कर दी थी। इसी चीज़ को लेकर अब ECW के पूर्व मालिक ने प्रतिक्रिया दी।WWE दिग्गज पॉल हेमन ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की। असल में यह फोटोज़ कोडी रोड्स के साथ शानदार प्रोमो सैगमेंट की थी। उन्होंने कैप्शन द्वारा फैंस को फोटोज़ के बारे में समझाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पहली फोटो उनके यादगार सैगमेंट के शुरुआती समय की है। इसके अलावा उन्हें सैगमेंट के बीच और अंत की भी तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा,"यह इस तरह से शुरू हुआ............ इस तरह से चला............इस तरह से खत्म हुआ।""आप नीचे ट्वीट में पॉल हेमन द्वारा पोस्ट की गई फोटोज़ और कैप्शन को देख सकते हैं:Paul Heyman@HeymanHustleHow it Started ... How it Went ... How it Ended3108243How it Started ... How it Went ... How it Ended https://t.co/FncYLamxYgथोड़े समय पहले ही पॉल हेमन ने एक ग्राफिक भी पोस्ट किया था। इसमें रोमन रेंस और कोडी रोड्स नज़र आ रहे थे। रोमन साइज में बहुत बड़े दिख रहे थे, वहीं कोडी रोड्स छोटे नज़र आ रहे थे। फैंस को यह ग्राफिक पसंद आया था और इसका कैप्शन शानदार था। कोडी रोड्स का निकनेम अमेरिकन नाईटमेयर है। ऐसे में हेमन ने यहां रोमन रेंस को कोडी रोड्स का नाईटमेयर (बुरा अनुभव) बताया था।यह रहा हेमन द्वारा पोस्ट किया गया ग्राफिक:Paul Heyman@HeymanHustleCody’s Nightmare3746373Cody’s Nightmare https://t.co/u3LhJO3Yj9WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns और Cody Rhodes का मैच होगाकोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 मैच जीता था और इसके बाद उन्होंने रोमन रेंस को अपने चैलेंजर के रूप में चुना था। पॉल हेमन और कोडी रोड्स के ऐतिहासिक सैगमेंट के साथ दोनों की दुश्मनी शुरू हो गई थी। रेंस और रोड्स की स्टोरीलाइन की शुरुआत में ही चीज़ें पर्सनल हो गई है और इसी वजह से अब देखना रोचक रहेगा कि आगे चलकर यह स्टोरीलाइन क्या मोड़ लेती है। WrestleMania में अमेरिकन नाईटमेयर को रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में देखना रोचक रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।