Paul Heyman: रोमन रेंस (Roman Reigns) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के साथ WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं। उनके इस वर्क को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। पैट मैकेफी (Pat McAfee) ने भी पॉल हेमन की तारीफ की है।हाल में ही पॉल हेमन Pat McAfee Show पर नज़र आए थे। इस दौरान पैट मैकेफी ने पॉल हेमन की प्रशंसा की। पॉल हेमन की तारीफ करते हुए पैट मैकेफी ने कहा,"वह (पॉल हेमन) महान हैं और वो एक वाइजमैन के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। क्या वो ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं?" इस दौरान जवाब देते हुए पॉल हेमन ने कहा, "अनडिस्प्यूटेड!"Pat McAfee@PatMcAfeeShowAre you the Greatest of All Time at your position.."Undisputed" ~ @HeymanHustle #PMSLive69888Are you the Greatest of All Time at your position.."Undisputed" ~ @HeymanHustle #PMSLive https://t.co/5vDyMBP2YUWWE के इतिहास के सबसे बड़े मैनेजर हैं पॉल हेमनप्रो-रेसलिंग के इतिहास के सबसे ज्यादा क्रिएटिव माइंड के रूप में WWE दिग्गज पॉल हेमन को गिना जाता है। उन्होंने ECW की शुरुआत की थी। इस प्रमोशन को उसकी हार्डकोर रेसलिंग के लिए जाना जाता था। पॉल हेमन, इसके अलावा कई बड़े स्टार्स के मैनेजर भी रहे हैं। ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक और रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार्स के वो मैनेजर रहे हैं।TheRomanReignsTheGuy // Fansite For Roman Reigns@TheRomanRTheGuyHe didn't lie, and he knew 🏽"We are at war now, Solo, we take no prisoners now"#RomanReigns #SoloSikoa #PaulHeyman #RoyalRumble 2023[ WWE]35944He didn't lie, and he knew 🔥☝🏽"We are at war now, Solo, we take no prisoners now"#RomanReigns #SoloSikoa #PaulHeyman #RoyalRumble 2023[🎥 WWE] https://t.co/DrYyF2aLffपॉल हेमन इस समय द ब्लडलाइन की स्टोरी का हिस्सा हैं। ये स्टोरीलाइन WWE SmackDown में पिछले दो सालों से चल रही है। इस स्टोरीलाइन में उन्होंने कई बड़े स्टार्स को पुश भी दिया है। सोलो सिकोआ, सैमी ज़ेन और जे उसो को इस स्टोरीलाइन के दौरान फायदा मिला है। फिलहाल ये ग्रुप अलग हो गया है। सैमी ज़ेन और द उसोज़ इस ग्रुप से अलग-अलग हो गए हैं।ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि पॉल हेमन और रोमन रेंस कब तक द ब्लडलाइन ग्रुप को एक साथ रखने का काम कर पाते हैं। WWE Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का सामना द उसोज़ से होना है। इस मैच पर सभी की निगाह टिकी हुई है क्योंकि इसके बाद द ब्लडलाइन पूरी तरह से अलग हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।