Roman Reigns & Paul Heyman: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) ने साथ मिलकर पिछले कुछ सालों में काफी बेहतरीन काम किया है। अगस्त 2020 में पहली बार रेंस और हेमन को साथ देखा गया था। हेमन के साथ आने के बाद रेंस अलग लेवल पर चले गए। अब ट्राइबल चीफ के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन ने बताया कि रोमन के साथ उन्हें जोड़ने का आईडिया किसका था।
रिक रुबिन के Tetragrammaton पॉडकास्ट पर पॉल हेमन नज़र आए। इसी दौरान हेमन ने रोमन रेंस के साथ टीम बनाने को लेकर बात की। साथ ही बताया कि विंस मैकमैहन ने रेंस को उनके साथ जोड़ने का प्लान बनाया। हेमन को लगा था कि मैकमैहन उन्हें कमेंटेटर बनाएंगे लेकिन उन्होंने बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने कहा,
"विंस मैकमैहन ने मुझे अगस्त 2020 के मध्य में बुलाया और कहा, 'हम आपको टीवी पर वापस लाने वाले हैं।' मैं सोच रहा था, 'शायद वो मुझे कमेंटेटर बनाने वाले हैं और जिम रॉस भी यहां नहीं हैं।' इसी वजह से मैंने कहा, 'ठीक है, आपके दिमाग में क्या प्लान है?' उन्होंने कहा, 'मैं आपको किसी के साथ जोड़ने वाला हूँ।'"
उन्होंने आगे बताया कि मैकमैहन कभी जॉन सीना को हील नहीं बनाते। उन्होंने कहा,
"मैंने कहा, 'विंस, हमारे पास सीमित मात्रा में विकल्प मौजूद हैं। मैं एक छोटी समस्या में छुपकर निकलना चाहता था। उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन को देखने के बारे में सोच रहा हूँ।' मैंने सोचा, 'हे भगवान! वो इस चीज़ को करने वाले हैं।' वो ऐसा कभी जॉन सीना के साथ नहीं करते। वो जॉन सीना को कभी डार्क साइड में जाने की अनुमति नहीं देते।"
Roman Reigns के अलावा WWE में Paul Heyman ने कई स्टार्स को मैनेज किया है
पॉल हेमन को कंपनी के इतिहास का सबसे महान मैनेजर कहना गलत नहीं होगा। उन्होंने रोमन रेंस के अलावा ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, कर्ट एंगल, बिग शो और रॉब वैन डैम जैसे बड़े रेसलर्स को भी मैनेज किया है। देखना होगा कि दोनों साथ मिलकर आगे भी इसी तरह का काम कर पाते हैं, या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।