Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के बाद हुए रॉ (Raw) के एपिसोड के बाद से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। फैंस को उनकी काफी कमी खल रही है और अब ट्राइबल चीफ की वापसी की तारीख का खुलासा हो चुका है। बता दें, पॉल हेमन (Paul Heyman) ने इस हफ्ते Raw में प्रोमो देते हुए कहा कि रोमन रेंस की अगले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए WWE टीवी पर वापसी होने वाली है। View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन ने Raw में अपने सैगमेंट के दौरान बताया था कि रोमन रेंस वापसी के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के बारे में बात करने वाले हैं। पॉल हेमन पहले ही साफ कर चुके हैं कि रोमन रेंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए कम्पीट नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि ट्राइबल चीफ SmackDown में वापसी के बाद इस टाइटल को लेकर क्या बात करने वाले हैं और द उसोज़ के साथ उनकी स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। WWE SmackDown में वापसी के बाद रोमन रेंस अपने भाइयों द उसोज़ को देंगे सजा? View this post on Instagram Instagram Postद उसोज़ WWE WrestleMania 39 में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के हाथों अपने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स हार गए थे। इसके बाद से ही द उसोज़ से रोमन रेंस नाखुश दिखाई दे रहे हैं। बता दें, द उसोज़ ने केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन से वापस टाइटल जीतने का दावा किया था लेकिन द उसोज़ ऐसा कर नहीं पाए।यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि क्या रोमन रेंस SmackDown में वापसी के बाद द उसोज़ को टाइटल हारने की सजा देने वाले हैं। देखा जाए तो अगर रोमन रेंस अपने भाइयों द उसोज़ को सजा देते हैं तो इस वजह से रोमन रेंस और द उसोज़ के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है। यही नहीं, संभव है कि रोमन रेंस द्वारा सजा देने के बाद द उसोज़ ब्लडलाइन छोड़ने का भी फैसला कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।