John Cena: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में खुलासा किया कि जॉन सीना (John Cena) को मनाने के लिए एक बार विंस मैकमैहन (Vince McMahon) को उनके साथ बैठकर बात करनी पड़ी थी। जॉन सीना ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ असल जिंदगी में भी काफी अच्छे इंसान हैं। उनके मेक ए विश फाउंडशेन के साथ किए गए काम को काफी अच्छे से डॉक्यूमेंट किया गया है और वो 600 से ज्यादा विश पूरे करने में मदद कर चुके हैं।Wrestle Ops@WrestleOpsPaul Heyman revealed that John Cena never wanted publicity for his work with the Make-A-Wish foundation.“He never wanted to exploit it. He never wanted recognition for it. He wanted to just do it. That’s a hero.” (Rick Rubin's Tetragrammaton pod)@JohnCena 117551064Paul Heyman revealed that John Cena never wanted publicity for his work with the Make-A-Wish foundation.“He never wanted to exploit it. He never wanted recognition for it. He wanted to just do it. That’s a hero.” (Rick Rubin's Tetragrammaton pod)@JohnCena 💙 https://t.co/WA4Vry5n08WWE दिग्गज पॉल हेमन ने हाल ही में Tetragrammaton पॉडकास्ट पर रिक रूबिन से बात की। इस दौरान पॉल हेमन ने खुलासा किया कि जॉन सीना को मेक ए विश वर्क को पब्लिक में ले जाने के लिए विंस मैकमैहन को उन्हें मनाना पड़ा था। पॉल हेमन ने कहा-"एक इंसान के रूप में जॉन सीना की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। एक ऐसा समय आया था जब जॉन सीना को मेक ए विश वर्क को पब्लिक में ले जाने के लिए विंस ने उन्हें मनाया था। विंस मैकमैहन ने जॉन सीना से कहा था, 'आप मेक ए विश को पब्लिक करने से रोककर इसे नुकसान पहुंचा रहे हैं, क्योंकि अगर लोगों को पता चलेगा कि आप मेक ए विश और इन बच्चों को इतना समय दे रहे हैं तो उनमें दान देने की इच्छा बढ़ेगी। उनका इसमें शामिल होने की तरफ झुकाव बढ़ेगा।' सीना पब्लिसिटी नहीं चाहते थे। मेक ए विश का सहारा लेकर वो खुद को लोकप्रिय नहीं बनाना चाहते थे। वो केवल यह करना चाहते थे। वो एक हीरो हैं।"WWE दिग्गज जॉन सीना ने कुछ महीने पहले मैच लड़ा थाWWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी काफी लंबे समय से जॉन सीना के खिलाफ मैच टीज़ कर रहे थे। ऑस्टिन थ्योरी को आखिरकार WrestleMania 39 में जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला था। इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी ने जॉन सीना के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया था।ऑस्टिन थ्योरी इस मैच में जॉन सीना को हराने में कामयाब रहे थे। इस मैच के बाद सीना एक बार फिर ब्रेक पर चले गए हैं। यह देखना रोचक होगा कि जॉन सीना अगले बड़े इवेंट SummerSlam 2023 के लिए WWE में वापसी करते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।