Paul Heyman: WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन का मजा ले रहे हैं। द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन को वो लीड कर रहे हैं। हील के रूप में उनका किरदार जबरदस्त अब नज़र आता है। वैसे रेंस की सफलता के पीछे पॉल हेमन (Paul Heyman) का भी बड़ा हाथ रहा है। हेमन ने इस बार खास बयान भी दिया है।
पिछले लगभग तीन साल से रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन नज़र आ रहे हैं। पॉल की वजह से रेंस को बहुत फायदा भी हुआ। रेंस ने अगस्त, 2020 में हील टर्न लिया था। तब से ही पॉल हेमन और वो साथ में काम कर रहे हैं। Faction 919 को हाल ही में पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने रेंस के साथ काम करने को लेकर कहा,
रोमन रेंस के साथ काम करने के लिए किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया। अप्रैल और मई, 2020 में ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर के साथ मैच होने के बाद वो अपने घर चले गए थे। उनका काम WWE में खत्म हो गया था, वो वापसी नहीं करने वाले थे। मेरा कलेंडर ओपन था, और रोमन रेंस भी।
रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 900 दिन से ज्यादा हो गए। इस दौरान हर समय उनके साथ पॉल हेमन खड़े रहे हैं। रेंस भी कई बार कह चुके हैं कि उनकी सफलता के पीछे पॉल का हाथ है। कई दिग्गज पॉल के क्रिएटिव दिमाग की तारीफ कर चुके हैं।
क्या WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस की बादशाहत खत्म होगी?
WrestleMania 39 में इस बार रोमन रेंस का सामना कोडी रोड्स के साथ होगा। इस मैच का ऑफिशियल ऐलान पहले ही कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि इस बार रेंस की बादशाहत कोडी खत्म कर देंगे। दोनों का एक बार आमना-सामना भी हो गया है। इस प्रोमो सैगमेंट में कोडी के ऊपर रेंस भारी पड़े थे। अब देखना होगा कि इन दोनों के बीच चल रही राइवलरी का क्या नतीजा निकलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।